ब्रेकिंग
सिवनी में भारी बारिश का कहर: वैनगंगा और सागर नदियां उफान पर, कई मार्ग अवरुद्ध लॉटरी के 'खेल' में फंसीं दो बहनें, शर्मिंदगी के चलते जहर खाया; एक की मौत, दूसरी का इलाज जारी यूपी-नोएडावालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान की तारीख फाइनल! खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, अब अमेरिका से लाने की तैयारी त... जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन एक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या-क्या कर सकता है? मंडी को ऐसे राहत पहुंचा सकती हैं कंगना रनौ... हिंदी VS मराठी मुद्दा बिहार चुनाव के लिए है… रोहित पवार का BJP पर आरोप राजस्थान में 1800 करोड़ की साइबर ठगी! BAP सांसद का आरोप, स्कॉलरशिप और पैन कार्ड का झांसा देकर खोले फ... बिहार: दानापुर में स्कूल संचालक का मर्डर, सिर में गोली मारकर फरार हुए अपराधी ‘हमारे पैसों पर पलते हो..बिहार आओ, पटक-पटक कर मारेंगे’, मराठी भाषा विवाद में बीजेपी सांसद निशिकांत द...
खेल

सौरव गांगुली की तबीयत को लेकर आया अपडेट, आक्सीजन का स्तर 99 प्रतिशत

कोलकाता। सोमवार की सुबह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआइ के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई। यह जानकारी मिलने के बाद से उनके चाहने वाले बेहतर स्वास्थ की कामना कर रहे हैं। अब बुधवार को गांगुली के तबीयत को लेकर अपडेट सामने आया है। उनकी स्थिति स्थित बताई गई है।

कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआइ) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की हालत स्थिर बनी हुई है। गांगुली का कोलकाता के जिस वुडलैंड्स अस्पताल में उपचार चल रहा है उसने बुधवार को यह जानकारी दी।

कोविड-19 के लिए आरटी-पीसीआर परीक्षण का नतीजा पाजिटिव आने के बाद गांगुली को एहतियात के तौर पर सोमवार रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वुडलैंड्स अस्पताल की निदेशक और सीइओ डा. रूपाली बसु ने कहा, ‘अस्पताल में भर्ती होने के दूसरे दिन बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली की हृदयगति स्थिर (हायमोडायनामिकली स्टेबल) है, उन्हें बुखार नहीं है और बिना कृत्रिम सहायता के शरीर में आक्सीजन का स्तर 99 प्रतिशत बना हुआ है। मंगलवार रात उन्होंने अच्छी नींद ली और बुधवार को नाश्ता और दोपहर का भोजन किया।’

गांगुली को सोमवार रात मोनोकलोनल एंटीबाडी काकटेल थेरेपी दी गई थी। उन्होंने बताया कि मेडिकल बोर्ड उनके स्वास्थ्य पर करीबी नजर रखे हुए है। बता दें कि गांगुली को इस साल पहले भी दो बार अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है और हृदय से जुड़ी परेशानियों के बाद उनकी आपात एंजियोप्लास्टी भी हुई थी। इसी साल उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली भी कोविड पाजिटिव पाए गए थे।

Related Articles

Back to top button