ब्रेकिंग
केरल में निपाह वायरस का खतरा बढ़ा, तीन जिलों में अलर्ट जारी, 26 विशेष टीमें तैनात शादी के लिए लगी लड़कों की लाइन! 11 लड़कियों के लिए आए 1900 आवेदन, ऐसे फाइनल किए गए दूल्हे औरैया में दरोगा ने दुकानदार को मारे थप्पड़, एसपी की लग गई भनक, फिर जो हुआ… श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला, ‘शाही ईदगाह’ शब्द बदलने की याचिका खारिज एकनाथ शिंदे ने बांधे अमित शाह की तारीफों के पुल, फिर लगाया ‘जय गुजरात’ का नारा ब्राह्मण नहीं यहां 14 यादव कथावाचक, पूजा-पाठ से लेकर कर्मकांड तक सब कुछ इन्हीं के जिम्मे; गांव के बा... पुरानी गाड़ियों पर बैन मिलीभगत का नतीजा… AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने BJP पर लगाया आरोप ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने 3 दुश्मनों को हराया…उपसेना प्रमुख का बड़ा बयान जलगांव में आसमान से गिरी ‘चमत्कारी’ चीज , क्या है हकीकत? तस्वीरों में देखिए झरने के पास मजे ले रहे थे लोग, अचानक प्रकृति ने दिखाया अपना रौद्र रूप, 5 सेकंड में बदला मंजर
देश

दिल्ली मंडल के इन स्टेशनों पर ट्रेनों के आने-जाने के बारे में मिलेगी एकदम सटीक जानकारी, जानिए क्या है योजना?

नई दिल्ली। ट्रेनों के परिचालन में सुधार और यात्रियों को सटीक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए रेलवे स्टेशनों पर कंट्रोल आफिस एप्लिकेशन (सीओए) डेटा लागर लगाए जा रहे हैं। इससे किसी ट्रेन के आने-जाने का समय आनलाइन दर्ज हो जाता है। इसमें मानवीय फेरबदल संभव नहीं होता है। दिल्ली मंडल के कई स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध हो गई है। आने वाले दिनों में अन्य स्टेशनों पर डेटा लागर लगाए जाएंगे

दिल्ली मंडल के 15 स्टेशनों पर है यह सुविधाः-

नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल, हजरत निजामुद्दीन, तिलक ब्रिज, गाजियबाद, पलवल, जाखल, चिपियाना बुजुर्ग, मेरठ सिटी, टपरी, कटार सिंहवाला, रोहतक रेलवे स्टेशन पर यह सुविधा उपलब्ध हो गई थी। हाल ही में कुरुक्षेत्र और पानीपत में भी डेटा लागर काम करने लगा है।

इस तरह काम करती है यह प्रणालीः-

रेल पटरी पर एक्सल काउंटर नाम का यंत्र लगाया जाता है। अंडर ग्राउंड तार के जरिये यह यंत्र पास के कंट्रोल रूम में लगी हुई दो मशीनों से जुड़ा रहता है। इस यंत्र से ट्रेन के गुजरने की जानकारी कंट्रोल रूम की मशीन में दर्ज हो जाती है। स्टेशन मास्टर व अन्य संबंधित अधिकारी भी आनलाइन इसे देख सकते हैं। पहले किसी ट्रेन के गुजरने की सूचना टेलीफोन से दी जाती थी और रजिस्टर में समय दर्ज किया जाता था। बेहतर रिकार्ड दिखाने के लिए समय दर्ज करने में गड़बड़ी की जाती थी, जिससे यात्रियों को आनलाइन या पूछताछ नंबर पर काल करने से ट्रेनों की सही स्थिति का पता नहीं चलता था। अब ट्रेनों के समय के साथ छेड़छाड़ संभव नहीं है।

रेल संचालन प्रबंधन में मददः-

डेटा लागर से ट्रेन की सटीक जानकारी मिलने के साथ ही स्वचालित ट्रेन प्रबंधन, स्वचालित सावधानी आदेश का पालन, त्रुटि रहित रिपोर्ट तैयार करने और मानवीय त्रुटि को कम करने में मदद मिलती है। इस तकनीक के उपयोग से सभी रेल मंडल पर समयपालन में वास्तविक सुधार करने का दबाव है।

दिल्ली के मंडल रेल प्रबंधक डिंपी गर्ग का कहना है कि राष्ट्रीय ट्रेन पूछताछ प्रणाली (एनटीईएस) के साथ सीओए का एकीकरण किया गया है। इससे ट्रेनों का वास्तविक समय अपडेट संभव हो सका है।

Related Articles

Back to top button