ब्रेकिंग
सिवनी पुलिस की जुए पर बड़ी कार्रवाई: डुंडासिवनी में दो जुआ फड़ पर छापा, 8 जुआरी गिरफ्तार, ₹44,000 का... सिवनी पुलिस का 'हरियाली महोत्सव': पुलिस लाइन में 70 से अधिक पौधे लगाए गए बरघाट पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गौवंश वध कर मांस बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार सिवनी में नशे का बढ़ता जाल: ड्रग्स का गढ़ बनता शहर, युवा गिरफ्त में, प्रशासन पर सवाल! गेम डाउनलोड करते ही जिंदगी हुई हैक, ऑनलाइन गेमिंग बना साइबर अपराधियों का नया अड्डा ऑनलाइन गेमिंग: मन... सच बोलने की सज़ा: जब पत्रकारिता निशाने पर हो फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर लिया सरकारी लाभ, CM धामी का सख्त एक्शन, 2 एफआईआर दर्ज इंग्लैंड को बचा लेगी बारिश या टीम इंडिया रचेगी इतिहास? जानें बर्मिंघम के मौसम का मिजाज इंडिया जान चुका है… कपिल शर्मा के शो में युजवेंद्र चहल ने RJ महवश संग कंफर्म किया रिश्ता! देवशयनी एकादशी के दिन जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, हर इच्छा हो जाएगी पूरी!
खेल

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान बोले, विराट कोहली को बीसीसीआइ कारण बताओ नोटिस जारी कर सकता था

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट में विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाए जाने के बाद आए भूचाल पर पूरी दुनिया की नजर है। रोहित शर्मा को वनडे टीम का कप्तान बनाए जाने के बाद बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि कोहली के इस बारे में बात की गई थी जबकि साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले उन्होंने कहा बोर्ड की तरफ से उनके कप्तानी को लेकर बात नहीं हुई।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बटट ने कहा, “यह एक बेहद समझदारी भरा मामला है और यह बेहद अनाड़ी जैसा होता अगर जो इसको लेकर बयानबाजी हुई होती बोर्ड की तरफ से या फिर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया होता। यह तरीका नहीं है, टीम इस वक्त विदेशी दौरे पर है और सबसे पहला लक्ष्य क्रिकेट खेलना और मैच जीतना है। देश के लिए खेलना ही सबसे अहम है।

गांगुली ने कहा था कि कोहली से उन्होंने खुद बात की थी और टी20 की तरह ही वनडे की कप्तानी छोड़ने को कहा था। वहीं कोहली ने इस बात से साफ इनकार कर दिया। टेस्ट कप्तान ने कहा कि साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम चुने जाने के बाद उनको बताया गया कि अब वह वनडे के कप्तान नहीं हैं। इससे पहले उनसे किसी ने भी बात नहीं की। इसके बाद कोहली के बयान पर गांगुली ने कुछ भी कहने से मना करते हुए कहा था कि यह मामला बीसीसीआइ का है और वह इसे अपने तरीके से देखेगी।

आगे सलमान ने कहा, “मुझे लगता है कि इस बात के मामले में वो लोग समझदार हैं, वो सभी के सभी और उनको इन सभी चीजों को दबा देना चाहिए। बेहतर इसी बात में होगी की मीडियो को हाफ वाली या फुलटास नहीं दिया जाए वर्ना तो आपको चौका या छक्का ही खाना पड़ेगा। इसमें तो कोई शक ही नहीं कि उन्होंने इस बारे में चर्चा की होगी लेकिन जैसा कि यह उनके अंदर का मामला है तो इसे इसी तरह से निपटाया जाना भी चाहिए।”

Related Articles

Back to top button