ब्रेकिंग
पंजाब सरकार बाढ़ पीड़ितों को हुए नुकसान की पाई-पाई का मुआवजा देगी: मुख्यमंत्री PM हो या CM..भ्रष्टाचारी जेल भी जाएगा और उसकी कुर्सी भी जाएगी, नए कानून पर गया में बोले पीएम मोदी मुंबई में स्लाटर हाउस पर सियासत गरमाई, जैन समाज के साथ कौन खड़ा और कौन है चुप? BJP विधायक हरीश खुराना के खिलाफ अब तक FIR नहीं, AAP ने केंद्रीय गृह मंत्री से मिलने का समय मांगा इस जगह की गंगा आरती को ‘ऑक्सफोर्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ का सम्मान, यहां देश-विदेश से आते हैं नामचीन लोग उपराष्ट्रपति चुनाव, इलेक्शन कमीशन और वोट चोरी विवाद… जानें किस मुद्दे पर क्या बोले शरद पवार सवाई माधोपुर: सूरवाल बांध में पलटी नाव, 10 लोग डूबे; 4 को बचाया गया… NDRF कर रही रेस्क्यू मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे जापान, सबसे पहले टोक्यो के असाकुसा मंदिर में की पूजा बिहार SIR: राजनीतिक दलों को सुप्रीम कोर्ट का आदेश-जिनके नाम छूट गए BLA से उनकी मदद कराएं न गुरुग्राम, न बेंगलुरु… भारत का यह जिला है सबसे अमीर, ऐसा क्या है खास?
देश

लखनऊ के कबाड़ गोदाम में भीषण आग, दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

लखनऊ। खदरा शिवनगर में बेसमेंट में चल रहे कबाड़ गोदाम में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई। गोदाम चारों ओर से बंद था। आस पास पूरा धुआं फैल गया। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर फायर फाइटिंग शुरू की तो पानी फेंकते ही करंट उतर आया। घटना से अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन सब स्टेशन फोनकर बिजली कटवाई गई और इंवर्टर का कनेक्शन काटा गया। दमकल कर्मियों ने करीब तीन की कड़ी मशक्कत के बाद चार गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया।

खदरा शिवनगर में बेसमेंट में स्थित कबाड़ गोदाम से शुक्रवार तड़के आग की लपटें और धुआं निकलते देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। गोदाम चारों ओर से बंद था। इस लिए खिड़कियों से पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया तो सफलता नहीं मिली। आग बेकाबू होते देख दमकल को सूचना दी। फायर स्टेशन अफसर (एफएसओ) चौक आरके यादव दो गाड़ियां लेकर कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। पानी फेंकना शुरू किया तो गोदाम की शटर, दरवाजे और खिड़कियों में करंट उतर आया। आनन फानन लोगों को मौके से दूर हटाया गया। बिजली विभाग को फोन कर सप्लाई बंद कराई गई

इसके बाद कटर से दीवार काटी गई। किसी बाहर से जा रहे इंवर्टर के तार का भी कनेक्शन काटा गया। दीवार कटते ही गोदाम से आग का भभका और भीषण धुआं निकला। दमकल कर्मियों ने पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग सामान्य न होते देख इंदिरानगर और आलमबाग फायर स्टेशन से दमकल की एक-एक गाड़ी मंगवाई गई। दमकल कर्मियों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। एफएसओ ने बताया कि बिना फायर एनओसी के बेसमेंट में अवैध रूप से चल रहा था। नोटिस देकर गोदाम मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गोदाम बरकत अली का है।

दमकल कर्मियों की सूझबूझ से होते बचा बड़ा हादसाः दमकल कर्मी जब पहुंचे तो पानी डालते ही खिड़कियों, शटर और दरवाजे पर करंट आ गया। आस पास लोगों का जमावड़ा था। आनन फानन लोगों को मौके से हटाया गया। इसके बाद बिजली की सप्लाई बंद कराकर फायर फाइटिंग शुरू की गई। भीषण धुएं से लोग हलकान रहे। उन्हें सांस लेने में दिक्कतें शुरू हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button