ब्रेकिंग
डुंडासिवनी पुलिस की जुए और सट्टे पर बड़ी कार्रवाई: 8 आरोपी गिरफ्तार बारिश से जाम NCR! रेड अलर्ट पर दिल्ली… गुरुग्राम में घर से काम की अपील; पेरीफेरल पर अचानक हुआ गड्ढ़ा... शातिर चोर कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में: बोरवेल के तार चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार गुना में ग्रामीण महिलाओं ने कलेक्टर साहब के सामने पिया नाले का गंदा पानी, जानिए पूरा मामला प्रेम प्रसंग में देवरानी और जेठानी घर से नगदी और ज़ेवरात लेकर हो गईं रफूचक्कर, पति थाने में लगा रहे ... डिंडोरी के बरेंडा गांव में वन विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के खिलाफ जयस ने खोला मोर्चा MP में मां ने ही की थी ढाई महीने के बच्चे की हत्या, दो साल बाद ऐसे खुला हत्या का राज डबरा पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर, 6 बाइक बरामद ,ऐसे देते थे वारदात को अंजाम नहीं रही पन्ना की ‘दादी’, सबसे बुजुर्ग हथिनि का निधन, गिनीज रिकार्ड में नहीं आ सका नाम पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट, पीड़ित ने उतार दिए अपने कपड़े और सड़क पर लेट गया
देश

भाजपा और सपा एक सिक्के के दो पहलू, बिजनौर में बोले- बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा

बिजनौर। नहटौर में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र मिश्रा ने नहटौर में एक मंडलीय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा व सपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। भाजपा ने लोगों से चुनाव में किए गए वायदों को पूरा नहीं किया। भाजपा धर्म के नाम पर वोट मांगती हैं।

बसपा राज का किया गुणगान   

शुक्रवार को नहटौर-कोतवाली रोड पर कमालपुर तिराहे के पास मैदान में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि आज प्रदेश में महिलाएं असुरक्षित हैं। कहा कि आए दिन महिलाओं के साथ अपराध की घटनाएं हो रही हैं। प्रदेश में जब बसपा की सरकार थी तो मुख्यमंत्री मायावती ने जो कहा, उसे करके दिखाया। ऐसा कोई नहीं कर पाया है। प्रदेश में विकास कार्य कराने का काम किया था। भाजपा व सपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। भाजपा धर्म के नाम पर वोट मांग रही है। जाति और धर्म की राजनीति कर रही है। अपराध का बोल-बोला है। सरकार में दिखावा ज्यादा है और हकीकत कम है। जनता त्रस्त है। किसानों का शोषण किया जा रहा है। गन्ने का भुगतान नहीं हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button