ब्रेकिंग
केरल में निपाह वायरस का खतरा बढ़ा, तीन जिलों में अलर्ट जारी, 26 विशेष टीमें तैनात शादी के लिए लगी लड़कों की लाइन! 11 लड़कियों के लिए आए 1900 आवेदन, ऐसे फाइनल किए गए दूल्हे औरैया में दरोगा ने दुकानदार को मारे थप्पड़, एसपी की लग गई भनक, फिर जो हुआ… श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला, ‘शाही ईदगाह’ शब्द बदलने की याचिका खारिज एकनाथ शिंदे ने बांधे अमित शाह की तारीफों के पुल, फिर लगाया ‘जय गुजरात’ का नारा ब्राह्मण नहीं यहां 14 यादव कथावाचक, पूजा-पाठ से लेकर कर्मकांड तक सब कुछ इन्हीं के जिम्मे; गांव के बा... पुरानी गाड़ियों पर बैन मिलीभगत का नतीजा… AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने BJP पर लगाया आरोप ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने 3 दुश्मनों को हराया…उपसेना प्रमुख का बड़ा बयान जलगांव में आसमान से गिरी ‘चमत्कारी’ चीज , क्या है हकीकत? तस्वीरों में देखिए झरने के पास मजे ले रहे थे लोग, अचानक प्रकृति ने दिखाया अपना रौद्र रूप, 5 सेकंड में बदला मंजर
देश

छत्तीसगढ़ में भाजपा कोर कमेटी में रेणुका, गौरी, अरुण और केदार कश्यप को मौका

रायपुर। प्रदेश में भाजपा ने कोर कमेटी, चुनाव समिति और अनुशासन समिति का पुनर्गठन किया है। कोर कमेटी में अब 13 सदस्य होंगे, जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह, बिलासपुर सांसद अरुण साव, प्रदेश कोषाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल और प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप को नए सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। पिछली कोर कमेटी में यह चारों नेता शामिल नहीं थे। नई कोर कमेटी में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सरोज पांडेय, रेणुका सिंह, रामविचार नेताम, विक्रम उसेंडी, पुन्न्ूलाल मोहले, बृजमोहन अग्रवाल और पवन साय को शामिल किया गया है।

कोर कमेटी में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नबीन को शामिल किया गया है। पूर्व संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह को कोर कमेटी से बाहर कर दिया गया है। कोर कमेटी में बिलासपुर संभाग को छोड़कर बाकी चारों संभाग से दो-दो नेताओं को शामिल किया गया है। बिलासपुर संभाग से धरमलाल कौशिक, अरुण साव और पुन्न्ूलाल मोहले, रायपुर संभाग से बृजमोहन अग्रवाल, गौरीशंकर अग्रवाल, सरगुजा से रेणुका साय, रामविचार नेताम, बस्तर से विक्रम उसेंडी और केदार कश्यप और दुर्ग से डा. रमन सिंह और सरोज पांडेय को शामिल किया गया है

14 सदस्यीय चुनाव समिति में तीनों महामंत्री

पार्टी ने 14 सदस्यीय चुनाव समिति में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के साथ तीनों प्रदेश महामंत्री नारायण चंदेल, भूपेेंद्र सवन्न्ी और किरण देव को शामिल किया है। इसके साथ ही डा. रमन सिंह, धरमलाल कौशिक, सरोज पांडेय, रामविचार नेताम, अरुण साव, विक्रम उसेंडी, पुन्न्ूलाल मोहले, बृजमोहन अग्रवाल, रामप्रताप सिंह और पवन साय को शामिल किया गया है। पदेन सदस्य के रूप में महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत और विशेष आमंत्रित सदस्य शिव प्रकाश, डी. पुरंदेश्वरी और नितिन नबीन हैं।

अनुशासन समिति की कमान पैकरा, वित्त गौरीशंकर को

पार्टी ने पांच सदस्यीय अनुशासन समिति बनाई है। इसका संयोजक पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा को बनाया गया है। रामप्रताप सिंह, सुभाऊ कश्यप, रामजी भारती और विभा राव को सदस्य बनाया गया है। पार्टी ने वित्त कमेटी की कमान गौरीशंकर अग्रवाल को सौंपी है। उनके साथ टीम में नंदन जैन, सुनील सोनी, अमर अग्रवाल, श्रीनिवास राव मद्दी और राजीव अग्रवाल को शामिल किया गया है।

Related Articles

Back to top button