ब्रेकिंग
केरल में निपाह वायरस का खतरा बढ़ा, तीन जिलों में अलर्ट जारी, 26 विशेष टीमें तैनात शादी के लिए लगी लड़कों की लाइन! 11 लड़कियों के लिए आए 1900 आवेदन, ऐसे फाइनल किए गए दूल्हे औरैया में दरोगा ने दुकानदार को मारे थप्पड़, एसपी की लग गई भनक, फिर जो हुआ… श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला, ‘शाही ईदगाह’ शब्द बदलने की याचिका खारिज एकनाथ शिंदे ने बांधे अमित शाह की तारीफों के पुल, फिर लगाया ‘जय गुजरात’ का नारा ब्राह्मण नहीं यहां 14 यादव कथावाचक, पूजा-पाठ से लेकर कर्मकांड तक सब कुछ इन्हीं के जिम्मे; गांव के बा... पुरानी गाड़ियों पर बैन मिलीभगत का नतीजा… AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने BJP पर लगाया आरोप ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने 3 दुश्मनों को हराया…उपसेना प्रमुख का बड़ा बयान जलगांव में आसमान से गिरी ‘चमत्कारी’ चीज , क्या है हकीकत? तस्वीरों में देखिए झरने के पास मजे ले रहे थे लोग, अचानक प्रकृति ने दिखाया अपना रौद्र रूप, 5 सेकंड में बदला मंजर
देश

दंतेवाड़ा में पोटाली बालक आश्रम के छात्रों से अधीक्षक अपने खेत की कटवा रहे हैं धान

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा ब्लाक के पोटाली आश्रम शाला के छात्रों से छात्रावास अधीक्षक पढ़ाई छोड़ अपने खेतों का धान कटवा रहें है। दंतेवाड़ा के पालनार में संचालित पोटाली सौ सीटर बालक आश्रम के अधीक्षक छात्रों को अपने घर समेली ले गए हैं। यहां पर वे कई दिनों से छात्रों को धान की कटाई में लगा दिया है। यह मामला इंटरनेट मीडिया में वायरल होने के बाद आदिम जाति कल्याण विभाग में हड़कंप मचा है। लोग अधीक्षक के कार्यों को गलत ठहरा रहे हैं।

पालनार के पोटाली आश्रम अधीक्षक लिंगा मरकाम की पत्नी जिला पंचायत सदस्य भी हैं। विभाग के अधिकारी मामले की जानकारी होने के बाद भी एक दिन तक चुप्पी साधे हुए थे। वहीं इस मामले की जानकारी दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा को मिलने पर उन्होंने कलेक्टर दीपक सोनी से अधीक्षक पर तुरंत कार्रवाई करने की बात कही। विधायक ने कहा यह बहुत ही शर्मनाक मामला है, दूर -दूर से पढ़ने आने वाले बच्चों से अधीक्षक द्वारा अपने घर के काम मे मजदूरी करवाया जा रहा है।

धान काट रहे छात्रों ने पूछने पर बताया कि उनको पालनार से अधीक्षक लिंगा मरकाम अपने गांव समेली लेकर आए हैं। यहां लाकर वे धान की कटाई करवा रहे हैं। आश्रम में कम उम्र के बच्चों से धान कटवाने की फोटो वायरल होने पर सहायक आयुक्त आनंद सिंह ने कहा यह गलत काम है। छात्रों से अपने खेतों में धान कटवाने वाले अधीक्षक लिंगा मरकाम पर विभागीय कार्रवाई की जा रही है, उनको पद से हटाने की भी कार्रवाई होगी।

Related Articles

Back to top button