ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान
खेल

इस खिलाड़ी का हक छीनकर श्रेयस अय्यर को दिया टेस्ट डेब्यू का मौका, पूर्व ओपनर ने जताई नाराजगी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में खेलने उतरी। गुरुवार से कानपुर के ग्रीन पार्क में शुरू हुए इस टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर को डेब्यू का मौका दिया गया। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मैच से पहले ही इस बात को पक्का कर दिया था कि वह कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ करियर का पहला टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे।

साल 2017 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले बल्लेबाज श्रेयस को चार के इंतजार के बाद टेस्ट टीम में भी खेलने का मौका मिला। इंडिया ए में उनकी कोचिंग कर चुके राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभाली और उनको डेब्यू का मौका मिली। 22 वनडे और 32 टी20 मुकाबले खेलने के बाद इस बल्लेबाज को अपना पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला। सीनियर खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में मिडिल आर्डर में अय्यर ने जगह बनाई। पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के हाथों उनको टेस्ट कैप दी गई

अय्यर की इस उपलब्धि पर लोग बेहद खुश हैं लेकिन पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा का मानना है कि उनकी जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में किसी और बल्लेबाज को खेलने का हक था। मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए आकाश ने पूर्व दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण से कहा, “इस टीम में हनुमा विहारी को होना चाहिए थे, उस खिलाड़ी ने इतना अच्छा खेल दिखाया है। जब सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया और टीम में जगह बनती है तो फिर सबसे पहले हनुमा का ही इस जगह पर हक था।”

इससे पहले भी ट्वीट कर आकाश ने इस बारे में नाराजगी जाहिर की थी। “अय्यर को इस टेस्ट में खेलने का मौका दिया गया लेकिन मेरा मानना है कि इस मैच में हनुमा खेलने का हक रखते थे। सबसे पहले उनका ही हक बनता था और कमाल की बात है कि उनकी नाम मुख्य टीम में ही नहीं था। साउथ अफ्रीका ए दौरे पर इस वक्त उनको भेजा गया लेकिन इस टीम में भी उनका नाम जोड़ा गया है क्योंकि मुख्य टीम जब चुनी गई थी तो हनुमा का नाम शामिल नहीं था।”

Related Articles

Back to top button