ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान
देश

फिर डराने लगी कोरोना की रफ्तार, आज लगातार 5वें दिन 40 हजार से ज्यादा नए केस

नई दिल्ली।  देश में कोरोना वायरस की रफ्तार एक बार फिर डराने लग गई है। आज लगातार 5वें दिन कोरोना के 40 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,766 नए मामले (Corona New Cases) सामने आए हैं और 308 लोगों की मौत (Corona Deaths) हुई है। हालांकि इस दौरान 38,069 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त (Corona Recovery) भी हुए हैं। इस प्रकार देश में कोरोना के सक्रिय मामले एक बार फिर 4 लाख के पार (4,10,048) हो गए हैं। मौजूदा समय में रिकवरी रेट 97.42 फीसद है।

मरीजों के आंकड़ों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार पांच दिनों से जारी है, जब रोजाना 40 हजार से ऊपर नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। देशभर में पिछले 24 घंटों में 308 लोगों की कोरोना की वजह से मौत भी हुई है। अब तक देशभर में कुल 4,40,533 लोगों की मौत इस महामारी की वजह से हो चुकी है।

देश में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 4,10,048 है जो कुल मामलों का 1.24 फीसद है। देश में 97.42 फीसद रिकवरी रेट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में 38,091 लोग कोरोना वायरस महामारी से ठीक हो चुके हैं। अब तक देशभर में रिकवर हुए कुल लोगों की संख्या 3,21,38,092 हो गई है।

यदि केरल की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे के दौरान 29,682 कोराना पॉजिटिव के नए मामले दर्ज किए गए। राज्य में 142 लोगों की मौत हुई थी। वहीं कोरोना वायरस महामारी के बीच केरल के कोझिकोड जिले में निपाह वायरस का एक मामला सामने आया है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने एनसीडीसी की एक टीम केरल भेजी है, जो आज वहां पहुंच रही है। टीम राज्य को तकनीकी सहयोग देगी. इस वायरस की वजह से 12 साल के एक लड़के की मौत हो गई है।

वहीं महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 4,130 नए मरीज मिले और 64 संक्रमितों के दम तोड़ने की पुष्टि हुई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में कुल मामले 64,82,117 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 1,37,707 पहुंच गई है। आज 2506 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों का आंकड़ा 62,88,851 पर पहुंच गया है।

Related Articles

Back to top button