ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
देश

शर्मनाकः मात्र 20 रुपए के कारण कर दी गई युवक की हत्या

नई दिल्ली : मात्र 20 रुपए के लिए हुए झगड़े मेंसात युवकों ने एक युवक की ईंट व धारदार हथियारों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। व उसके भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया। द्वारका डिस्ट्रिक्ट के डाबड़ी इलाके में एएटीएस की पुलिस टीम ने हत्या के इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों को उत्तम नगर के विपिन गार्डन के पास से दबोच लिया गया।

डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया की पिछले महीने मुकेश (22) और उसके बड़े भाई मिलन (26) को महज 20 रुपए के लिए हुई कहासुनी के बाद सात युवकों द्वारा पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। युवक मुकेश की दीन दयाल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी और बड़ा भाई मिलन हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है।दोनों भाइयों पर ईंट और धारदार हथियार से हमला किया गया था। डाबड़ी पुलिस ने 27 जून को हत्या व हत्या की कोशिश की धाराओं में एफआईर दर्ज की थी।

एसीपी ऑपरेशन राजेंदर सिंह के नेतृत्व में टीम ने छानबीन की। जांच में पता लगा कि सोनू, दीपक उर्फ बड़का, सागर उर्फ पवन, विजय उर्फ बंदर, सूरज और दो नाबालिगों ने दोनों भाइयों पर हमला किया था। वारदात को अंजाम देने के आद सातों आरोपी फरार हो गए थे। दोनों नाबालिग और एक आरोपी सोनू को एएटीएस की टीम ने पकड़ लिया। बाकी आरोपियों की धड़-पकड़ के लिए टीम छापामारी की कार्रवाई कर रही थी। पुलिस ने दीपक उर्फ बड़का और नितिन उर्फ सागर उर्फ पवन को गिरफ्तार किया। ये दोनों सीतापुरी पार्ट-1 डाबरी के रहने वाले हैं।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घटना की रात उन सब ने शराब पी रखी थी और डाबरी के पास आपस में बातचीत कर रहे थे। उनका एक नाबालिग दोस्त आया और उसने बताया कि उस पान की दुकान पर खड़े एक युवक ने उसे पीटा है और 20 रुपए छीन लिए हैं। सभी लोग पान की दुकान पर गए और मुकेश पर ईंट पत्थरों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। भाई मिलन ने मुकेश को पिटते देखा तो वह उसे बचाने आया जिसके बाद दोनों तरफ से लड़ाई शुरू हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button