ब्रेकिंग
कोई टॉप वकील, कोई इतिहासकार तो कोई रहा विदेश सचिव… कौन-कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत 4 सदस्य स्कूल में पढ़ाया-हमले में दोनों पैर गंवाए… जानें कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत होने वाले सदानंदन मा... भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की ISS से वापसी का काउंटडाउन शुरू, परिवार में खुशी की लहर, मात... पहाड़ या गुफा नहीं… कुएं के अंदर बना मंदिर, हर रोज होती है अनोखे ढंग से पूजा कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड जरूरी वाले आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, 15 जुलाई को होगी सुनवाई मैंने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूला है… मुस्लिम लड़के से इश्क के बाद लड़की ने बनाया वीडियो, खोले ये राज आकर ठीक कर दू्ंगा… बांदा BJP विधायक ने SDM को को धमकाया, जानें क्यों भड़के MLA केस वापस लो… गर्भवती पत्नी नहीं मानी, गुस्से में पति ने उठाया चाकू और कर दिया हमला बिहारः SIR प्रक्रिया के तहत बड़ी संख्या में नेपाली और बांग्लादेशी लोगों के पास से मिले आधार, राशन और... बच्चे के सिर पर तानी पिस्टल, धमकाकर उतरवा लिए सारे गहने, फिर बैग छोड़कर हुए फरार
खेल

रोहित शर्मा ने किया खुलासा, कैसे चेतेश्वर पुजारा ने ठुक-ठुक छोड़कर खेली तेज पारी

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लीड्स में जारी है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के वक्त भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने पहली पारी में 432 रन बनाकर भारत पर 354 रन की बढ़त हासिल की थी। पहली पारी में भारतीय टीम महज 78 रन पर ही आलआउट हो गई थी। खराब फार्म से जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा ने लीर्ड्स में मुश्किल में फंसे भारत के लिए अच्छी पारी खेली।

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत मैच बचाने के लिए उतरा। केएल राहुल जल्दी आउट हो गए लेकिन इसके बाद मैदान पर कदम रखने वाले पुजारा ने अपनी खोई फार्म हासिल की टीम के लिए दो अहम साझेदारी निभाई। पहले रोहित शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े और फिर कप्तान विराट कोहली के साथ 99 रन की नाबाद साझेदारी कर वापस लौटे।

रोहित ने तीसरे दिन के खेल के बाद पुजारा पर बात करते हुए कहा, “चेतेश्वर पुजारा के फार्म को लेकर बातें सिर्फ बाहर ही की जा रही है, टीम के ड्रेसिंग रूम में इस पर कोई बात नहीं हुई। टीम में उनकी बल्लेबाजी को लेकर एक भी बार कोई बात नहीं की गई। हम सभी की यादास्त बहुत ही कमजोर होती है। हम सभी को इस बारे में सोचना चाहिए कि उन्होंने अब तक के इस साले सालों में क्या किया है।”

पुजारा ने मैच के तीसरे दिन 180 गेंद का सामना कर 91 रन बनाए और नाबाद लौटे। इस पारी में उन्होंने 15 चौके लगाए और 50.55 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। पुजारा इंग्लैंड की इस सीरीज के दौरान खेली गई पिछली पांच पारियों में रन बनाने में नाकाम रहे थे। पहली पारी में भी उनके बल्ले से सिर्फ 1 रन ही आया था।

रोहित ने बताया कि यह पारी भारत मैच बचाने के लिए नहीं खेल रहा, “भारत की पारी कभी भी मैच को बचाने के लिए नहीं थी, यह तो रन बनाने के इरादे से खेला जा रहा है। पुजारा भी रन बनाने का इरादा लेकर ही मैदान पर उतरे थे। पिछली कुछ पारियों में भले ही उनके बल्ले से रन ना आए हों लेकिन इसका मतलब यह तो नहीं कि वह खराब बल्लेबाज हो गए और उनका क्लास चला गया। आज आप सभी ने देख लिया।”

Related Articles

Back to top button