अखिलेश यादव को बड़ा झटका देगी योगी सरकार, छीनी जाएगी ये सुविधा

लखनऊः उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को एक और झटका मिला है। योगी सरकार ने उनसे जेड प्लस सिक्योरिटी और ब्लैक कैट कमांडो का दसल्ता भी अब अखिलेश यादव की सुरक्षा में नहीं रहेगा। बताया जा रहा है कि इस आदेश पर दस्तखत हो चुके हैं और एनएसजी को सूचित किया जाएगा, हालांकि मुलायम सिंह यादव और मायावती की सुरक्षा में एनएसजी तैनात रहेगी।
इससे पहले आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा में कटौती देखने को मिली थी। चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश की सुरक्षा घटाई गई थी। इससे पहले उनके पास ‘जेड’ श्रेणी का कवर था, जिसे ‘वाई’ कर दिया गया था। लोकेश अपने पिता चंद्रबाबू नायडू के मंत्रिमंडल में मंत्री थे। हालिया विधानसभा चुनाव में तेलुगु देशम पार्टी की हार के बाद चंद्रबाबू नायडू और उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा में कटौती की गई थी।