ब्रेकिंग
बाढ़ में पिता की मौत, मां-दादी भी लापता… कौन है 10 महीने की नीतिका, जो हिमाचल की बनी चाइल्ड ऑफ द स्ट... जवानों की बड़ी राहत, ऑपरेशन में घायलों को भी मिलेगी फुल सैलरी, प्रमोशन भी पा सकेंगे, गृह सचिव का ऐला... भारत तो भारत है, इसका अनुवाद न हो… इंडिया vs भारत पर मोहन भागवत ने समझा दिया मूलमंत्र आवारा कुत्तों से शहर परेशान, बच्चे चुका रहे कीमत… रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान हम दुश्मन नहीं, केंद्र ने क्रिकेट खेलने का फैसला अच्छा किया… महबूबा मुफ्ती का छलका पाकिस्तान प्रेम जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में सेना का ‘ऑपरेशन महादेव’, 3 आतंकियों को किया ढेर, पहलगाम हमले के हो सकते है... बंगालियों को किया जा रहा परेशान… ममता बनर्जी ने कहा- दिल्ली पुलिस ने महिला और बच्चे से की मारपीट ‘डेरिंग दादी’ का कारनामा तो देखिए; 8 फीट लंबे सांप को यूं दबोचा, फिर गले में लपेट लिया बिहार में जिन लाखों मतदाताओं के नाम सूची से हटे उनके पास अब क्या विकल्प? 1 अगस्त से कैसे जुड़वा पाएं... जिसमें फैसले लेने की क्षमता उसे ही सर्वदलीय बैठक में भेजा करें… संसद में विपक्ष का हंगामा, अखिलेश या...
खेल

ओपनर रोरी ब‌र्न्स और डेन लारेंस ने जमाया अर्धशतक, इंग्लैंड ने पहले दिन बनाए 7 विकेट पर 258 रन

बर्मिघम। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला गुरुवार को बर्मिंघम में शुरु हुआ। पहले दिन मेजबान टीम ने ओपनर रोरी बर्न्स और डॉन लॉरेंस की अर्धशतकीय पारी के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिए थे। दिन का खेल खत्म होने के समय मार्क वुड 16 और लॉरेंस 67 रन बनाकर खेल रहे थे।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 175 रन तक उसने 5 अहम विकेट गंवा दिए थे। दिन के आखिर में लॉरेंस ने पहले ओली स्टोन और फिर मार्क वुड के साथ छोटी लेकिन अहम साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकाला।

सलामी बल्लेबाज रोरी ब‌र्न्स (81) और डैन लारेंस (नाबाद 67) के अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत तक सात विकेट पर 258 रन बना लिए थे। दिन की समाप्ति तक लारेंस के साथ मार्क वुड 16 रन बनाकर क्रीज पर टिके थे। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट और एजाज पटेल ने दो-दो विकेट हासिल किए जबकि एक विकेट नील वैगनर के नाम रहा।

इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और ब‌र्न्स तथा सिब्ले ने पहले सत्र में बिना विकेट खोए 67 रन बनाए और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि भोजनकाल के बाद इंग्लैंड की पारी कुछ लड़खड़ा गई और उसने डामिनिक सिब्ले (35), जैक क्राली (0) और कप्तान रूट (4) के विकेट महज 13 रन के अंदर गंवाए। इसके बाद अंतिम सत्र में ब‌र्न्स के आउट होने के बाद निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए लारेंस ने पारी को संभाला और स्कोर 250 के पार पहुंचाया।

Related Articles

Back to top button