आने वाले विधानसभा चुनाव के चलते आम आदमी पार्टी ने लिया बड़ा फैसला

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टीर् आपी ने हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टीर् जेजेपीी के साथ गठबंधन करने से इनकार किया है. पार्टी के एक नेता ने बुधवार को यह जानकारी दी।आप के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने बताया कि राज्य इकाई को राज्य में राजनीतिक परिदृश्य पर एक रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है।
उन्होंने पत्रकारों को बताया, ‘‘लोकसभा चुनावों के बाद हमने राजनीतिक स्थिति का विश्लेषण किया और हमने राज्य में बिना किसी गठबंधन के आगामी चुनाव लड़ने का फैसला किया।’’ हरियाणा में विधानसभा चुनाव अक्टूबर, 2019 में प्रस्तावित है।आप और जेजेपी ने हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा था।
आप ने चार सीटों पर जबकि जेजेपी ने छह सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। हालांकि भाजपा ने राज्य की सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के पौत्र दुष्यंत चौटाला ने पिछले वर्ष जेजेपी का गठन किया था।