ब्रेकिंग
कोई टॉप वकील, कोई इतिहासकार तो कोई रहा विदेश सचिव… कौन-कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत 4 सदस्य स्कूल में पढ़ाया-हमले में दोनों पैर गंवाए… जानें कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत होने वाले सदानंदन मा... भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की ISS से वापसी का काउंटडाउन शुरू, परिवार में खुशी की लहर, मात... पहाड़ या गुफा नहीं… कुएं के अंदर बना मंदिर, हर रोज होती है अनोखे ढंग से पूजा कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड जरूरी वाले आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, 15 जुलाई को होगी सुनवाई मैंने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूला है… मुस्लिम लड़के से इश्क के बाद लड़की ने बनाया वीडियो, खोले ये राज आकर ठीक कर दू्ंगा… बांदा BJP विधायक ने SDM को को धमकाया, जानें क्यों भड़के MLA केस वापस लो… गर्भवती पत्नी नहीं मानी, गुस्से में पति ने उठाया चाकू और कर दिया हमला बिहारः SIR प्रक्रिया के तहत बड़ी संख्या में नेपाली और बांग्लादेशी लोगों के पास से मिले आधार, राशन और... बच्चे के सिर पर तानी पिस्टल, धमकाकर उतरवा लिए सारे गहने, फिर बैग छोड़कर हुए फरार
देश

असम में फूंक फूंक कर कदम रख रही कांग्रेस, नए चेहरों पर जताया भरोसा, जानें क्‍यों चर्चित टीटाबोर सीट पर फंसा है पेंच

गुवाहाटी। असम विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार को 40 उम्मीदवारों की पहली लिस्‍ट जारी की थी। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक इन उम्‍मीदवारों में से आधे नए चेहरे हैं। इस लिस्‍ट में 20 नए चेहरे हैं जबकि छह मौजूदा विधायकों पर भरोसा जताया गया है। उम्‍मीदवारों में कांग्रेस विधायक दल के नता देबब्रत सैकिया भी हैं जिनको नजीरा से टिकट दिया गया है।

पीटीआइ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वहीं भाजपा की नजर चर्चित टीटाबोर सीट पर है। असम के तीन बार मुख्यमंत्री रहे तरुण गोगोई इस सीट से विधायक थे। पिछले साल 23 नवंबर को कोरोना संक्रमण की जटिलताओं के चलते उनका निधन हो गया था। कांग्रेस किसी भी सूरत में इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखना चाहती है। यही कारण है कि यहां से अभी उम्‍मीदवार के नाम का एलान नहीं किया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक टीटाबोर विधानसभा सीट पर उम्मीदवार के नाम को अंतिम रूप देने से पहले तरुण गोगोई के परिवार से सलाह लेगी। गोगोई इस सीट से लगातार चार बार विधायक चुने गए थे। इसके अलावा तिनसुकिया, ढकुआखाना, बेहाली, ढिंग एवं बोकाखत सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा बाकी है। यही नहीं एआईयूडीएफ के खाते में गई नौबोइचा सीट पर अभी उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं हुआ है।

कांग्रेस के एक प्रवक्ता की मानें तो इन सीटों पर उम्‍मीदवारों के नामों का जल्द एलान किया जाएगा। इनमें से कुछ सीटें सहयोगी दल को दी जाएंगी। कांग्रेस ने चार महिलाओं समेत उन 12 उम्मीदवारों मौका दिया है जो साल 2016 के विधानसभा चुनावों में मामूली अंतर से हारे थे। इन नेताओं में जोरहाट से राणा गोस्वामी, थाउरा से सुशांत बरगोहाईं, माहमारा से सूरज दिहिंगिया, बिहपुरिया से भूपेन कुमार बोरा शामिल हैं।

सूतिया से प्राणेश्वर बसुमतारी, दुलियाजान से ध्रुब गोगोई और टिगखांग से एतुवा मुंडा भी साल 2016 के विधानसभा चुनावों में मामूली अंतर से जीत से वंचित रह गए थे। इनको इस बार भी मौका दिया गया है। माजुली सीट से रानोज कुमार पेगु पर दोबारा भरोसा जताया गया है जो साल 2016 के चुनावों में मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से 18 हजार मतों से हार गए थे। पेगु साल 2001 से लगातार तीन बार यहां से निर्वाचित रहे हैं।

Related Articles

Back to top button