ब्रेकिंग
डुंडासिवनी पुलिस की जुए और सट्टे पर बड़ी कार्रवाई: 8 आरोपी गिरफ्तार बारिश से जाम NCR! रेड अलर्ट पर दिल्ली… गुरुग्राम में घर से काम की अपील; पेरीफेरल पर अचानक हुआ गड्ढ़ा... शातिर चोर कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में: बोरवेल के तार चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार गुना में ग्रामीण महिलाओं ने कलेक्टर साहब के सामने पिया नाले का गंदा पानी, जानिए पूरा मामला प्रेम प्रसंग में देवरानी और जेठानी घर से नगदी और ज़ेवरात लेकर हो गईं रफूचक्कर, पति थाने में लगा रहे ... डिंडोरी के बरेंडा गांव में वन विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के खिलाफ जयस ने खोला मोर्चा MP में मां ने ही की थी ढाई महीने के बच्चे की हत्या, दो साल बाद ऐसे खुला हत्या का राज डबरा पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर, 6 बाइक बरामद ,ऐसे देते थे वारदात को अंजाम नहीं रही पन्ना की ‘दादी’, सबसे बुजुर्ग हथिनि का निधन, गिनीज रिकार्ड में नहीं आ सका नाम पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट, पीड़ित ने उतार दिए अपने कपड़े और सड़क पर लेट गया
देश

मेरठ में RSS के प्रांत सह व्यवस्था प्रमुख आनंद प्रकाश अग्रवाल का निधन, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने जताया दुख

मेरठ। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मेरठ प्रांत व्यवस्था प्रमुख आनंद प्रकाश अग्रवाल (86 वर्ष) का शनिवार देर रात दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। पिछले करीब एक सप्ताह से उनका कोरोना का उपचार चल रहा था। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने दुख जताया है। योगी ने ट्वीट कर परिजनों के प्रति सांत्‍वना व्‍यक्‍त की है।

यह रही उपलब्धि

मूल रूप से शामली के कांधला निवासी आनंद प्रकाश अग्रवाल बचपन में ही संघ से स्वयंसेवक के तौर पर जुड़ गए थे। शास्त्री नगर सेक्टर दो में वह परिवार के साथ रहते थे। संघ के विभाग कार्यवाह अशोक शर्मा ने बताया कि आनंद प्रकाश वर्ष 1994 में यूनियन बैंक से जनरल मैनेजर के पद से सेवानिवृत्त हुए। इसके बाद उन्होंने संघ में विभिन्न दायित्व संभालते हुए 2015 तक प्रांत व्यवस्था प्रमुख की जिम्मेदारी संभाली। इसके बाद उम्र का हवाला देते हुए उन्होंने स्वेच्छा से पद छोड़ दिया और प्रांत सह व्यवस्था प्रमुख की जिम्मेदारी संभालने लगे।

मां को हुआ था कोरोना

वह गाजियाबाद स्थित वरदान सेवा संस्थान चैरिटेबल अस्पताल के उपाध्यक्ष व उत्तराखंड के रुद्रपुर में वनवासी कल्याण आश्रम के कोषाध्यक्ष, केशव भवन मेरठ के अध्यक्ष, उपभोक्ता फोरम के सदस्य, विद्या भारती में विभिन्न पदों पर दायित्व के साथ ही तीन साल स्पेशल मजिस्ट्रेट भी रहे। उनके पुत्र डा. सुधांशु अग्रवाल ने बताया कि बीती 23 नवंबर को उनकी माता विनोद अग्रवाल का भी बीमारी के चलते निधन हो गया था। कोरोना की जांच कराने पर सुधांशु व उनके बेटे की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है।

योगी आदित्‍यनाथ ने किया ट्वीट

“राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मेरठ प्रांत के सह प्रांत व्यवस्था प्रमुख श्री आनंद प्रकाश अग्रवाल जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने परम धाम में स्थान व शोक संतप्त परिजनों को यह कठोर आघात सहने की शक्ति प्रदान करें।”

Related Articles

Back to top button