देश
सांबा में सेना के वाहन से टकराई कार, तीन लोगों की मौत 4 घायल

जम्मूः जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में घाघवाल के निकट मंगलवार तड़के एक वैन के सेना की क्रेन से टकरा जाने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि तड़के करीब एक बजकर 20 मिनट पर एक वैन ने सेना की क्रेन को पीछे से टक्कर मारी। वैन में सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गये।
मृतकों की पहचान सुनीता रानी, गोपी कृष्ण और हर्ष बर्दन के रुप में हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सांबा के जिला अस्पताल ले जाया गया है। घायलों की शिनाख्त रेणु शर्मा, शम्मी, आशा राम और तक्ष के रुप में हुई है। उन्हें अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है।