ICC World Cup : इंग्लैंड ने जीता टॉस, आस्ट्रेलिया पहले कर रहा बल्लेबाजी

लंदन : इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने यहां ऐतिहासिक लॉर्डस स्टेडियम में चिर-प्रतिद्वंद्वी आस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर विश्व कप के मैच में पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। इंग्लैंड की टीम पिछले 27 वर्षों में विश्व कप में आस्ट्रेलिया को मात नहीं दे पाई है। इस मैच के लिए उसने अपनी टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है। आस्टेलिया ने दो बदलाव किए हैं। नाथन कोल्टर नाइल और एडम जाम्पा के स्थान पर जेसन बेहरनडार्फ और नाथन लॉयन को मौका दिया गया है
England have won the toss and will bowl first at Lord’s.
Australia fans, how glad are you to have this guy back?!#CWC19 | #ENGvAUS https://t.co/wDmCVrApwq
आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जेसन बेहरनडार्फ, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और नाथन लॉयन।