अनंतनाग में मारा गया जैश कमांडर सज्जाद बट, पुलवामा हमले में दी थी अपनी कार

जम्मू-कश्मीर में हर दिन सेना और आतंकियों में मुठभेड़ चलती है। जिसमें सेना रोज आतंकियों को ढेर करती है। बीते दिन सेना पर फिर पुलवामा जैसा हमला हुआ है जिसमें सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं। आतंकियों से लोहा लेते समय सेना के कई जवान भी शहीद हेते हैं। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। इसमें एक वो भी आतंकी शामिल है, जिसकी कार का इस्तेमाल 14 फरवरी को पुलवामा में हुए सीआरपीएफ काफिले पर हमले में किया गया था। लंबे समय से उसकी तलाश थी। इसके अलावा पुलवामा IED ब्लास्ट के मास्टरमाइंड को भी मार गिराया गया है।
सेना के सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार सुबह अनंतनाग में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी सज्जाद बट को मार गिराया है। सज्जाद भट्ट की कार का इस्तेमाल 14 फरवरी को हुए पुलवामा सीआरपीएफ काफिले पर हमले में किया गया था। इसके अलावा सेना के एक और आतंकी को मार गिराया। मारा गया गया आतंकी बीते सोमवार यानी 17 जून को पुलवामा में सेना की गाड़ी में हुए IED ब्लास्ट का मास्टरमाइंड था।