विराट को देखकर अपनी बल्लेबाजी सुधारने वाला ये पाक बल्लेबाज भारत को हराने के लिए है तैयार

नई दिल्ली। India vs Pakistan ICC world cup 2019 मैनचेस्टर में होने वाले मुकाबले से पहले भारती व पाकिस्तान दोनों टीमों को खिलाड़ी कड़ी तैयारियों में जुटे हैं। दोनों टीमों के खिलाड़ी इस मैच के लिए कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते। पाकिस्तान के बेहतरीन बल्लेबाज बाबर आजम भी इस मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं और तैयारियों में जुटे हैं। भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले बाबर अाजम ने कहा है कि वो विराट कोहली की बल्लेबाजी को देखकर अपने खेल में और सुधार करने की कोशिश करते रहते हैं।
बाबर आजम ने कहा कि मैं उनकी बल्लेबाजी का कायल हूं। मैं देखता हूं कि वो अलग-अलग परिस्थिति में किस तरह से बल्लेबाजी करते हैं और उन्हें देखकर सीखने की कोशिश करता हूं। विराट से मुझे काफी कुछ सीखने को मिलता है और ये मेरे खेल को और आगे ले जाने की प्रक्रिया है। मैं अपने खेल में सौ फीसदी देने का प्रयास करता हूं। विराट को भारत के लिए जीत का अनुपात काफी ज्यादा है। मेरी भी यही कोशिश है कि मैं अपने देश के लिए भी वही मुकाम हासिल कर पाउं।
वर्ष 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के हाथों टीम इंडिया को फाइनल में हार मिली थी। बाबर आजम ने कहा कि उस मैच में मिली जीत से हम प्रेरणा लेंगे। वे जीत हमेशा हमारे जहन में रहेगी और उससे बड़ी प्रेरणा और क्या हो सकती है। भारत के खिलाफ इस मैच पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी होंगी और हमारी टीम इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। इस विश्व कप में पाकिस्तान की टीम ने अब तक चार मैच खेले हैं जिसमें दो में उसे हार मिली ही जबकि इंग्लैंड के खिलाफ उसे जीत मिली थी। एक मैच बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका था। पाकिस्तान को इस विश्व कप में इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया ने हराया था।