IND vs PAK: बवाल और बॉयकॉट के बीच भारत-पाकिस्तान मैच का बवंडर, दुबई में भी पड़ोसी करेगा सरेंडर!

विवाद पहले भी हुए, तनाव पहले भी हुए, टकराव पहले भी देखने को मिले और विरोध के सुर सैकड़ों बार उठे. भारत और पाकिस्तान के बीच जब-जब क्रिकेट के मैदान पर टकराव हुआ, तब-तब इनमें से कुछ न कुछ नजारे हमेशा ही देखने को मिले. मगर रविवार 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर जैसा माहौल है, वो इस सदी में शायद दूसरी बार ही हो रहा हो. पहलगाम आतंकी हमले और फिर 4 दिन की जंग के कारण इस बार एशिया कप में होने जा रहे भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर विरोध के सुर बेहद आक्रामक और तेज हैं. मगर विरोध के सुर और बॉयकॉट की आवाजों के बीच दोनों टीम इस मुकाबले के लिए उतर रही हैं और इस बार मुकाबला तनाव भरा हो सकता है.
अलग लेवल पर भारत और पाकिस्तान की टीम
तमाम विवादों और पाकिस्तान को बैन करने या एशिया कप 2025 के बॉयकॉट करने की मांग के बावजूद भारत को इसी टीम के साथ ग्रुप ए में रखा गया था, जैसा कि पिछले कई सालों से हर टूर्नामेंट में एक प्रथा बन चुकी है. दोनों टीम अलग-अलग परिस्थितियों और प्रदर्शन के दौर के साथ इस मुकाबले में उतरेंगी. जहां भारतीय टीम ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीता और फिर इस फॉर्मेट में नए खिलाड़ियों के आने के बावजूद अपना दबदबा कायम रखा, वहीं पाकिस्तानी टीम उस वर्ल्ड कप में शर्मनाक हार के बाद लगातार उथल-पुथल से गुजर रही है और प्रदर्शन में सुधार भी कोई खास नहीं हुआ.
इस टूर्नामेंट में हालांकि दोनों ने पहले ही मैच में जोरदार जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में यूएई को सिर्फ 57 रन पर ढेर किया और फिर इस स्कोर को मात्र 27 गेंदों में हासिल करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की ती. वहीं पाकिस्तान ने भी अपने पहले मैच में ओमान को 93 रन से हराया. पाकिस्तान ने इस मुकाबले में अपने स्पिनर्स के दम पर ओमान को सिर्फ 67 रन पर समेटा लेकिन उससे पहले 160 रन का स्कोर बनाते हुए खुद उसके पसीने छूट गए थे. ओमान जैसी टीम के सामने भी पाकिस्तानी बल्लेबाजी की कलई खुल गई थी. ऐसे में जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और हार्दिक पंड्या जैसे गेंदबाजों के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाजी कितना असर छोड़ेगी, कहना मुश्किल है.
टी20 में टीम इंडिया का पलड़ा भारी
जहां तक दोनों टीम के रिकॉर्ड की बात है तो भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 फॉर्मेट में पलड़ा टीम इंडिया का ही भारी है. दोनों टीम के बीच पहला मैच 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में खेला गया था, जो टाई रहा था और फिर बॉल आउट में भारत ने वो मुकाबला जीता था. तब से 2024 टी20 वर्ल्ड कप में खेले गए पिछले मुकाबले तक भारत और पाकिस्तान का 13 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें से 10 बार टीम इंडिया ने ही बाजी मारी है. पाकिस्तान को सिर्फ 3 बार जीत मिली है. इन 3 में से भी पाकिस्तान की दो जीत पिछले 4 साल में आई है. संयोग से पाकिस्तान ने आखिरी बार भारत को इस फॉर्मेट में एशिया कप 2022 में ही हराया था.
प्लेइंग इलेवन की बात करें तो सबसे ज्यादा उत्सुकता इसको लेकर ही है. इसकी खास वजहें भी है. असल में दोनों ही टीम इस टूर्नामेंट में अपने-अपने पहले मैच दुबई के मैदान पर ही खेले थे. इसमें भारत ने UAE के खिलाफ जिस तरह की प्लेइंग इलेवन उतारी थी, बिल्कुल वैसी ही प्लेइंग 11 पाकिस्तान ने ओमान के खिलाफ उतारी थी. दोनों टीम ने एक प्रमुख तेज गेंदबाज (जसप्रीत बुमराह और शाहीन शाह अफरीदी) को प्लेइंग 11 में जगह दी थी, जबकि दूसरे सीमर की भूमिका ऑलराउंडर (हार्दिक पंड्या और फहीम अशरफ) ने निभाई थी. दोनों तरफ से असली कमाल स्पिनर्स ने दिखाया था. ऐसे में क्या एक-दूसरे के खिलाफ भी भारत-पाकिस्तान यही रणनीति अपनाएंगे, ये सबसे रोचक होगा.
टिकटों की बिक्री भी बनी सिरदर्द
जहां तक मैच से जुड़े विवाद की बात है तो भारत में कई राजनीतिक दल और सामाजिक संगठन लगातार इस मुकाबले का विरोध कर रहे हैं. कोई सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन का ऐलान कर चुका है, जबकि सोशल मीडिया पर भी कई मशहूर हस्तियां और इंफ्लुएंसर भी पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले को न देखने का ऐलान कर चुके हैं. वहीं दुबई में एक अलग समस्या ने आयोजकों की मुश्किलें बढ़ाई हैं. पिछले कई सालों में शायद ये पहला ही मौका है, जब भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट कई दिनों पहले ही पूरी तरह बिक नहीं गए. मैच से 2 दिन पहले तक भी 50 फीसदी टिकट ही बिकने की खबरें आई हैं. इसकी वजह बॉयकॉट से ज्यादा टिकटों की कीमत बताई जा रही है और ऐसे में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में कई सीट इस बार खाली दिख सकती हैं.