ब्रेकिंग
बड़ा हादसा: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पूरे इलाके में दहशत, मौके पर पहुंचीं 15 दमकल संत हिंदू-मुसलमान नहीं करते, भाजपा का दरवाजा खुला…मिनी पाकिस्तान वाले बयान पर कांग्रेस का रामभद्राचा... अहिल्यानगर में कंटेनर के ब्रेक फेल, 9 गाड़ियों को कुचला… देखें CCTV फुटेज सिवनी में फर्जी पत्रकारों का 'मकड़जाल': अवैध वसूली और अय्याशी का अड्डा बने संगठन आजादी के आंदोलन से लेकर आपातकाल के मुश्किल दिनों तक… पीएम मोदी और अमित शाह ने ऐसे दी हिंदी दिवस की श... भारत-पाकिस्तान मैच का जबरदस्त विरोध, सड़कों पर शिवसेना, तोड़ी जा रहीं टीवी बादल छाए रहेंगे, लेकिन बरसेंगे नहीं…. दिल्ली में 5 दिन कैसा रहेगा मौसम; UP-बिहार में IMD का अलर्ट ‘मां को राजनीति में घसीटना पाप’, PM मोदी के AI वीडियो पर बोले तेज प्रताप यादव अररिया-गलगलिया रेल लाइन का PM मोदी करेंगे 15 सितंबर को उद्घाटन, सीमांचल के मुसलमानों ने जताया PM का ... असम में पत्रकार के साथ ऐसा क्या हुआ कि NHRC ने पुलिस को भेजा नोटिस?
दिल्ली/NCR

लेडी टीचर को पसंद थी प्रिंसिपल, अपना बनाने के लिए कभी किया मेलो ड्रामा, कभी बनाया सस्पेंस… फिर AI टूल से रची ये खौफनाक साजिश

राजधानी दिल्ली से क्राइम की ऐसी अटपटी कहानी सामने आई है, जिसमें मेलो ड्रामा, सस्पेंस और खुफिया साजिश से लेकर सब कुछ शामिल है. यहां एक स्कूल टीचर को अपने ही स्कूल में पढ़ाने वाली महिला प्रिसिंपल से प्यार हो गया. वो महिला प्रिंसिपल को हर हालत में पाना चाहती थीं. मगर हर बार वो अपने मंसूबों में फेल हो गई. फिर उसने ऐसी हरकत कर डाली, जिससे वो सलाखों को पीछे पहुंच गई है. क्या है पूरी कहानी चलिए जानते हैं…

सदर बाजार में रहने वाली 22 साल युवती एक स्कूल में कॉन्ट्रैक्ट पर टीचर नियुक्त हुई थी. वो पहले इसी स्कूल में पढ़ती भी थी. इसी स्कूल में एक और महिला टीचर भी थीं, जो बाद में यहां की प्रिंसिपल बन गई. कॉन्ट्रैक्ट पर लगी टीचर पहले से ही उन्हें पसंद करती थी. जब वो प्रिंसिपल बनीं तो कॉन्ट्रैक्ट पर लगी टीचर की दीवानगी उनके प्रति और ज्यादा बढ़ गई. वो लगातार प्रिंसिपल को फोन और मैसेज करती. इस पर प्रिंसिपल के पति ने आपत्ति जताई.

उन्होंने प्रिंसिपल से कहा- तुम उस महिला टीचर से दूर रहो. प्रिंसिपल ने भी पति की बात मान ली. महिला टीचर को ये सब रास न आया. उसने फिर अजीबोगरीब हरकतें करना शुरू कर दिया, ताकि प्रिंसिपल उससे बात करे. पहले तो महिला ने इमोशनल गेम खेली. उसने पूरे स्कूल में यह अफवाह उड़ा दी कि उसे कैंसर है. इसका एक वीडियो बनाकर उसने स्कूल स्टाफ और छात्रों को भेजा. लेकिन जब प्रिंसिपल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, तो उसने अगला कदम उठाया.

महिला टीचर ने फिर अपनी मौत की अफवाह उड़ा दी. उसने अपनी तस्वीर पर माला चढ़ाकर एक पोस्ट वायरल की, जिससे यह संदेश दिया कि उसकी मृत्यु हो चुकी है. इसके बावजूद जब प्रिंसिपल ने ध्यान नहीं दिया, तो उसने और भी ज्यादा खतरनाक कदम उठाए.

AI टूल्स से बनाईं अश्लील तस्वीरें

नाटक और अफवाहें असफल होने के बाद युवती ने प्रिंसिपल की करीबी एक और शिक्षिका को निशाना बनाया. उसने AI टूल्स की मदद से उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें बनाई और उनके नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट तैयार किया. प्रिंसिपल को जब पता चला कि उनकी किसी ने फेक ID बनाई है तो उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दी. प्रिंसिपल ने बताया कि किसी ने उनके नाम से एक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और उस पर उसकी AI-जनरेटेड फोटोशॉप्ड तस्वीरें अपलोड कीं. यही नहीं, इन तस्वीरों को स्कूल के स्टाफ और छात्रों तक भेजा गया ताकि उनकी छवि खराब हो सके. शिकायत मिलने के बाद डीसीपी (नॉर्थ) राजा बंथिया की देखरेख में जांच शुरू हुई.

ऐसे गिरफ्तार हुई आरोपी महिला टीचर

पुलिस ने IP लॉग्स, रजिस्टर्ड ईमेल और मोबाइल नंबर के जरिए आरोपी का पता लगा लिया. महज कुछ घंटों में पुलिस आरोपी आरोपी टीचर तक पहुंच गई. शुरुआत में उसने गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन डिजिटल सबूतों ने उसकी पूरी साजिश उजागर कर दी. इसके बाद बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 319 (धोखाधड़ी), 336(2) (जालसाजी) और 356(2) (मानहानि) के तहत केस दर्ज किया है.

अजीबो-गरीब निशान वाली पर्चियां मिलीं

आरोपी युवती को जब गिरफ्तार किया गया तो उसके पास से तीन रहस्यमयी पर्चियां भी बरामद हुईं. इन पर अजीबो-गरीब चिह्न, नंबर और आरोपी टीचर और प्रिंसिपल के नाम लिखे थे. पुलिस का मानना है कि यह जादू-टोने से जुड़ी सामग्री हो सकती है.

Related Articles

Back to top button