लेडी टीचर को पसंद थी प्रिंसिपल, अपना बनाने के लिए कभी किया मेलो ड्रामा, कभी बनाया सस्पेंस… फिर AI टूल से रची ये खौफनाक साजिश

राजधानी दिल्ली से क्राइम की ऐसी अटपटी कहानी सामने आई है, जिसमें मेलो ड्रामा, सस्पेंस और खुफिया साजिश से लेकर सब कुछ शामिल है. यहां एक स्कूल टीचर को अपने ही स्कूल में पढ़ाने वाली महिला प्रिसिंपल से प्यार हो गया. वो महिला प्रिंसिपल को हर हालत में पाना चाहती थीं. मगर हर बार वो अपने मंसूबों में फेल हो गई. फिर उसने ऐसी हरकत कर डाली, जिससे वो सलाखों को पीछे पहुंच गई है. क्या है पूरी कहानी चलिए जानते हैं…
सदर बाजार में रहने वाली 22 साल युवती एक स्कूल में कॉन्ट्रैक्ट पर टीचर नियुक्त हुई थी. वो पहले इसी स्कूल में पढ़ती भी थी. इसी स्कूल में एक और महिला टीचर भी थीं, जो बाद में यहां की प्रिंसिपल बन गई. कॉन्ट्रैक्ट पर लगी टीचर पहले से ही उन्हें पसंद करती थी. जब वो प्रिंसिपल बनीं तो कॉन्ट्रैक्ट पर लगी टीचर की दीवानगी उनके प्रति और ज्यादा बढ़ गई. वो लगातार प्रिंसिपल को फोन और मैसेज करती. इस पर प्रिंसिपल के पति ने आपत्ति जताई.