महाराष्ट्र
27 साल की महिला ने एक साथ 4 बच्चों को दिया जन्म, 7 बच्चों की बनी मां…डॉक्टर भी रह गए हैरान

महाराष्ट्र के सतारा में एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया. 27 साल की महिला ने इससे पहले जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था और इस बार उसने चार बच्चों को एक साथ जन्म दिया. वहीं एक बार महिला ने एक बेटी को भी जन्म दिया है. इस तरह महिला अब 7 बच्चों की मां बन गई है. इस मामले को देखकर हर कोई हैरान रह गया. खुद डॉक्टर भी हैरत में पड़ गए.
ये मामला सतारा के कोरेगांव तालुका से सामने आया है. यहां रहने वाली काजल विकास खाकुर्डिया नाम की महिला ने चार बच्चों को एक साथ जन्म दिया. लेबर पेन होने पर महिला को क्रांतिसिंह नाना पाटिल सरकारी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां काजल की सिजेरियन ऑपरेशन (सी-सेक्शन) के जरिए डिलीवरी की गई. इस दौरान काजल ने चार बच्चों को जन्म दिया. काजल की तीन बेटियां और एक बेटा हुआ.