गुब्बारे बेचने वाले निकले चोर, फिल्म डायरेक्टर के बंगले में घुसे, आंख खुलने पर मचाया शोर… उल्टे पांव हुए फरार

मध्यप्रदेश के इंदौर में गुरुवार देर रात असिस्टेंट फिल्म डायरेक्टर का काम करने वाली युवती के घर चोरी की कोशिश का मामला सामने आया. मामले में चोरों ने उसके घर में खिड़की तोड़कर प्रवेश किया और चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया. हालांकि इसी दौरान उसकी आंख खुल गई और उसने सोर मचा दिया, जिससे चोर मौके से फरार हो गए. घटना उस समय हुई जब स्नेहा अपनी मां के साथ घर पर मौजूद थीं, जबकि उनके पिता इलाज के सिलसिले में बाहर गए हुए थे. शिकायत के बाद पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र का है. असिस्टेंट फिल्म डायरेक्टर का नाम स्नेहा अग्रवाल है. जानकारी के मुताबिक, देर रात अचानक घर में लाइट जलने की आवाज से स्नेहा की नींद खुली. उन्होंने देखा कि दो अज्ञात युवक घर के भीतर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. युवती के शोर मचाने पर दोनों बदमाश मौके से भाग निकले. स्नेहा ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी. शिकायत दर्ज होने पर तुकोगंज पुलिस ने मामले पर जांच शुरू की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.