व्यापार
सच की हमेशा जीत होती है…SC से क्लीन चिट मिलने पर बोले बिजनेस कोच विवेक बिंद्रा

मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेस कोच डॉ. विवेक बिंद्रा औार उनकी कंपनी बड़ा बिजनेस प्रा. लि. को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सर्वोच्च न्यायालय ने उनके खिलाफ दर्ज सभी मुकदमों को खारिज करते हुए उन्हें क्लीन चिट दे दी है. इस प्रकार सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में लंबे समय से चल रही कानूनी लड़ाई को समाप्त कर दिया.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर विवेक बिंद्रा ने प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने फैसले पर खुशी जताई और कहा कि सच की हमेशा जीत होती है. यह फैसला केवल मेरी नहीं बल्कि उन लाखों उद्यमियों और युवाओं की जीत है जिन्होंने हमारा साथ दिया.