ब्रेकिंग
आवारा कुत्तों का आतंक, जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर, नगरपालिका पर लापरवाही का आरोप भाजपा-कांग्रेस की झूठ की जुगलबंदी बेनक़ाब,पंजाब सरकार ने SDRF का डेटा जारी कर बताया, 2022 से अब तक स... फाज़िल्का बाढ़ प्रभावित इलाकों में सरकार और समाजसेवियों के प्रयास से आई राहत, मंत्री तरुणप्रीत सिंह ... पंजाब के साथ सौतेली माँ जैसा सुलूक, सिर्फ़ 1600 करोड़ देकर PM मोदी ने पंजाबियों के ज़ख़्मों पर छिड़क... विधायक दिनेश राय मुनमुन ने किया छात्र- छात्राओं को प्रमाण पत्रों का वितरण मंडला के पलाश बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, जिले और परिवार का नाम रोशन किया खाद लेने आए गरीब किसान पर टूट पड़े पुलिसवाले, पीट-पीटकर बना दिया ‘लंगड़ा गुब्बारे बेचने वाले निकले चोर, फिल्म डायरेक्टर के बंगले में घुसे, आंख खुलने पर मचाया शोर… उल्टे पांव... VIP ट्रीटमेंट, कई अवॉर्ड… सेना का कैप्टन मानकर जिसे ठोकते थे सलामी, वो रुचिका निकली फर्जी; 23 साल तक... दिल्ली और बॉम्बे HC को एकसाथ बम से उड़ाने की धमकी, परिसर को कराया गया खाली
दिल्ली/NCR

8 हजार कैमरे, 7 करोड़ का खर्च… नई दिल्ली क्षेत्र के लिए प्रवेश वर्मा का क्या है प्लान?

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से विधायक और दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में 1000 CCTV कैमरों का शुभारंभ किया. इस दौरान मंत्री प्रवेश वर्मा ने एलान किया कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 8000 CCTV कैमरे लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारी विधानसभा में 5000 नए कमरे लगेंगे. जो भी RWA हमको बताएगी कहां-कहां कैमरे लगने हैं और जो पुलिस बताएगी, उन जगहों पर यह कमरे लगाए जाएंगे.

प्रवेश वर्मा ने कहा कि करीब 7 करोड़ लागत के कैमरे इस पूरी विधानसभा में लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जहां से भी कैमरों की मांग आएगी, वहां हर जगह कैमरे लगाए जाएंगे. इन कैमरे में सिम कार्ड होगा, जिसको 24 घंटे देखा जा सकेगा. RWA, PWD, और दिल्ली पुलिस को इसका एक्सेस रहेगा. मंत्री ने कहा कि हमारी माता बहनों की सुरक्षा को लेकर यह बड़ा कदम उठाया है.

दिल्ली में कैमरे लगाने की शुरुआत

प्रवेश वर्मा ने कहा कि यह मेरा विभाग ही है जो पूरी दिल्ली में कैमरे लगाता है. पूरी दिल्ली में 50,000 कैमरे लगाए जाएंगे. वहीं नई दिल्ली विधानसभा में 8000 कैमरे लगाए जाएंगे. आज इसकी शुरुआत वाल्मीकि बस्ती से कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केवल मैंने नहीं बल्कि मेरे कार्यकर्ताओं ने भी वादा किया था और धीरे-धीरे सभी वादों को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि मेरे पास न तो पैसे की कमी है और न ही नियत की कमी है.

क्या दिल्ली में शराब पीने की उम्र कम करने पर विचार चल रहा है?

दिल्ली में शराब पीने की उम्र को लेकर कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि उम्र कम करने को लेकर अभी कोई बात नहीं है और न ही उम्र घटाने को लेकर अभी तक किसी तरह की चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि शराब पॉलिसी बनती है और जो कमियां होती हैं, उनको ठीक करते हैं, लेकिन, फिलहाल अभी उम्र को कम करने के लिए कोई बात नहीं हो रही है.

Related Articles

Back to top button