ब्रेकिंग
आवारा कुत्तों का आतंक, जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर, नगरपालिका पर लापरवाही का आरोप भाजपा-कांग्रेस की झूठ की जुगलबंदी बेनक़ाब,पंजाब सरकार ने SDRF का डेटा जारी कर बताया, 2022 से अब तक स... फाज़िल्का बाढ़ प्रभावित इलाकों में सरकार और समाजसेवियों के प्रयास से आई राहत, मंत्री तरुणप्रीत सिंह ... पंजाब के साथ सौतेली माँ जैसा सुलूक, सिर्फ़ 1600 करोड़ देकर PM मोदी ने पंजाबियों के ज़ख़्मों पर छिड़क... विधायक दिनेश राय मुनमुन ने किया छात्र- छात्राओं को प्रमाण पत्रों का वितरण मंडला के पलाश बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, जिले और परिवार का नाम रोशन किया खाद लेने आए गरीब किसान पर टूट पड़े पुलिसवाले, पीट-पीटकर बना दिया ‘लंगड़ा गुब्बारे बेचने वाले निकले चोर, फिल्म डायरेक्टर के बंगले में घुसे, आंख खुलने पर मचाया शोर… उल्टे पांव... VIP ट्रीटमेंट, कई अवॉर्ड… सेना का कैप्टन मानकर जिसे ठोकते थे सलामी, वो रुचिका निकली फर्जी; 23 साल तक... दिल्ली और बॉम्बे HC को एकसाथ बम से उड़ाने की धमकी, परिसर को कराया गया खाली
पंजाब

किसान-मृतकों के परिजनों को मुआवजा… बाढ़ प्रभावित पंजाब के लिए CM मान ने क्या-क्या किया ऐलान?

पंजाब में बाढ़ ने हाहाकार मचाया है. हर तरफ पानी के कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. भारी बारिश से पूरी फसल चौपट हो चुकी है. इसके अलावा लोगों के घर-मकान और पशु भी इस बाढ़ में बह गए हैं. केंद्र की तरफ से पंजाब को 1600 करोड़ रुपये का राहत पैकेज दिया गया है. इसके बाद अब सीएम भगवंत मान ने मुआवजे का ऐलान किया है.

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के सभी जिलों के डीसी और सीनियर अधिकारियों के साथ आज बैठक की, जिन जिलों में पानी नहीं आया है उन जिलों के डीसी से भी वहां के हालात को लेकर चर्चा की है.

सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

किसानों की फसल की बर्बादी को लेकर सीएम ने ₹20000 प्रति एकड़ मुआवजे का ऐलान किया है. सीएम ने जिला कलेक्टरों को आदेश दिए हैं, जहां पानी उतर चुका है. वहां पर जल्द से जल्द स्पेशल गिरदावरी कराकर किसानों के खेतों और घरों के नुकसान का आंकलन किया जाए. सीएम ने कहा कि जल्द से जल्द मुआवजा जारी किया जाएगा.

घरों के नुकसान का भी मिलेगा मुआवजा

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि लोगों के घरों का जो नुकसान हुआ है उसकी भी भरपाई की जाएगी. SDRF कफन सिर्फ ₹6800 के नुकसान की भरपाई घरों के नुकसान के लिए करता है, लेकिन हम उसे बढ़ाकर ₹40000 देंगे. पशुओं के बह जाने पर 37500 रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. बाकी पशुओं के बह जाने पर भी हम नियमानुसार पैसा बढ़ाकर लोगों की मदद करेंगे.

दिवाली तक मिल जाएगा मुआवजा

सीएम ने कहा कि बाढ़ के दौरान 55 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. उनमें से 40 लोगों के परिवारों को मुआवजा मिल चुका है. अगले 40 दिनों में अफसर गांवों में जाकर घरों और खेतों के नुकसान के मुआवजे की रिपोर्ट तैयार करेंगे और दिवाली तक हम सबको मुआवजा दे देंगे.

उन्होंने कहा कि पंजाब को संकट का सामना करना आता है. पंजाब की जनता ने भी इस मुश्किल घड़ी में बाढ़ ग्रस्त लोगों की काफी मदद की है. पंजाब ने पूरे देश को बता दिया कि हमें आपदा और संकट से निपटना आता है. अगर कोई अफसर किसी तरह से मुआवजे के फॉर्म गलत भरेगा या कोई बेईमानी करेगा तो उसको माफ नहीं किया जाएगा.

मुख्यमंत्री नहीं बल्कि दुखमंत्री बनना पड़ेगा- मान

भगवंत मान ने कहा कि इस वक्त पंजाब का मुख्यमंत्री नहीं बल्कि दुखमंत्री बनना पड़ेगा और पंजाब के दुखों में शामिल होना पड़ेगा. इस धरती ने मुझे काफी नाम और शोहरत दी है. मेरे पास जो भी है मैं उसे इस धरती के लिए न्योछावर कर दूंगा.

Related Articles

Back to top button