सोलर रूफटॉप को बढ़ावा देने हेतु बैठक सम्पन्न

राष्ट्र चंडिका न्यूज़, सिवनी: जिले में सोलर रूफटॉप के उपयोग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने गुरुवार 11 सितम्बर को एमपीईबी अधिकारियों एवं जिले के सोलर वेंडर्स की बैठक ली। बैठक में सोलर ऊर्जा के लाभ, शासन द्वारा दी जा रही सब्सिडी, उपभोक्ताओं को मिलने वाले कम ब्याज दर पर लोन तथा आवेदन प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई।
कलेक्टर सुश्री जैन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीएम सूर्य घर योजना के माध्यम से जिले में अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को सोलर रूफटॉप योजना से जोड़ा जाए तथा आमजन को इसके फायदे और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी सहज उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने सभी वेंडरों को गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए उपभोक्ताओं को वास्तविक लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि शासन द्वारा घरेलू उपभोक्ता के लिए सोलर रूफटॉप लगाने पर निर्धारित क्षमता अनुसार 78000 रुपये तक की सब्सिडी उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अतिरिक्त उपभोक्ताओं को सुविधा देने के लिए बैंकों के माध्यम से कम ब्याज दर पर लोन की भी व्यवस्था की गई है।इस अवसर पर विकासखण्डवार लक्षित उपभोक्ताओं की संख्या पर भी चर्चा की गई तथा प्रत्येक क्षेत्र में लक्ष्य पूर्ति के लिए रणनीति तैयार करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने से न केवल बिजली बिल में कमी आएगी बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी अहम योगदान होगा। बैठक में अधीक्षण यंत्री श्री एस आर यमदे, सभी कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री एवं पंजीकृत वेंडर उपस्थित थे।