राजस्थान
DM समेत इन अफसरों से छिन जाएंगी गाड़ियां, 8 सालों से टालते रहे आदेश… कोर्ट ने सुनाया फरमान

राजस्थान में कोर्ट के आदेश की पालना नहीं करने पर अब सरकारी अधिकारियों के वाहन कुर्क किए जाएंगे. ऐसा आदेश कोर्ट की ओर से दिया गया है. प्रदेश के डीडवाना कुचामन जिले में जिला कलेक्टर, उपखण्ड अधिकारी और तहसीलदार के सरकारी वाहनों की कुर्की का आदेश दिया है. ये आदेश अपर जिला जज राजेश कुमार गजरा ने जारी किया है.
जिला जज राजेश कुमार गजरा ने आठ साल पुराने कोर्ट के आदेशों की पालना नहीं करने पर जिला कलेक्टर, उपखण्ड अधिकारी और तहसीलदार के सरकारी वाहनों के कुर्की का आदेश दिया है. जिला जज ने कोर्ट के आदेशों की अनुपालना ना करना कोर्ट की अवमानना माना और ये आदेश दिया. राज्य सरकार बनाम वक्फ कमेटी के कब्रिस्तान की जमीन के एक प्रकरण में आठ साल पहले कोर्ट ने आदेश दिए थे.