रांची से की पोस्ट ग्रेजुएशन… गिरफ्तार आतंकियों के बारे में दिल्ली पुलिस ने क्या-क्या बताया, सामने रखा पाकिस्तान कनेक्शन

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सेंट्रल एजेंसियों के साथ मिलकर ISIS के पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से दो आतंकी दिल्ली से गिरफ्तार किए गए, जो मुंबई के रहने वाले थे. इसके अलावा, एक आतंकी रांची से गिरफ्तार किया गया. दिल्ली पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बताया कि इन आतंकियों को दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से अरेस्ट किया गया है. पुलिस ने कहा कि ये दोनों आतंकी दिल्ली से हथियारों को अरेंज कर वापस मुंबई जाने वाले थे, इसी बीच दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, दिल्ली पुलिस और सेंट्रल एजेंसियों ने मिलकर तीन राज्यों में छापेमारी की थी, जिसमें दिल्ली, झारखंड और मुंबई शामिल हैं. दिल्ली में दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया, वहीं बाकी आतंकी अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार किए गए. आतंकियों के पास से हथियार और बम बनाने का सामान बरामद हुआ.