विदेश
हमें बचाइए.. रूसी सेना में फंसे भारतीय युवाओं की पुकार, अब विदेश मंत्रालय ने दी चेतावनी

रूस-यूक्रेन में चल रहे युद्ध के बीच दो भारतीय युवाओं ने दावा किया है कि उन्हे धोखे से रूसी सेना में भर्ती कर युद्धभूमि में भेज दिया गया है. इन युवाओं का कहना है कि उनके साथ कम से कम 13 और भारतीय फंसे हुए हैं. इस खबर को द हिंदु ने सामने रखा, जिसके बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह मामले की जानकारी जुटा रहा है और रूस से इस विषय पर संपर्क में है.
इस खबर के आने के बाद भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से बयान भी जारी किया गया है. चेतावनी दी है कि वे किसी भी हाल में रूसी सेना में भर्ती होने के ऑफर को स्वीकार न करें.