मध्यप्रदेश
जैन मुनियों पर अभद्र टिप्पणी करने वाला आरोपी अरविंद जैन गिरफ्तार, घुटनों के बल बैठकर समाज से मांगी माफी

इंदौर। इंदौर के तिलक नगर पुलिस ने जैन मुनियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अरविंद जैन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने 2 दिन तक लगातार प्रयास किए और तकनीकी सहायता के साथ मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की।
मोबाइल बरामद, आरोपी को भेजा गया जेल
पुलिस ने बताया कि घटना में उपयोग किया गया मोबाइल बरामद कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। गिरफ्तारी के समय अरविंद जैन के एड़ी और घुटनों में पुरानी चोट थी, जिसका इलाज MYH अस्पताल में कराया गया।