दिल्ली/NCR
बादल छाए रहेंगे, लेकिन बरसेंगे नहीं…. दिल्ली में 5 दिन कैसा रहेगा मौसम; UP-बिहार में IMD का अलर्ट

देश के अलग-अलग भागों में इस बार अच्छी मानसूनी बरसात देखने को मिली है. पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में बारिश ने भारी तबाही मचाई है. पंजाब में भी बारिश से बड़े पैमाने पर तबाही मची है. देश की राजधानी दिल्ली में भी इस मानसून सीजन में अभी तक अच्छी बारिश देखने को मिली है. हालांकि दिल्ली में अभी बारिश रुकी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिनों तक दिल्ली में बादल तो छाए रहेंगे, लेकिन बारिश नहीं होगी.
दिल्ली में उमस ने भी लोगों को परेशान कर रखा है. दिल्ली में आज दिन के समय तेज सतही हवाएं चल सकती हैं. दिल्ली में 16 सितंबर तक बारिश ही कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. आसमान में बादलों का डेरा रहेगा. इस दौरान धूप भी रहेगी. साथ ही तापमान में भी बढ़ोतरी होती नजर आएगी.