उत्तरप्रदेश
‘दवा खिलाकर गर्भ में पल रहे बच्चे को मारा…’ अब महिला की मिली लाश; मथुरा में 7 महीने की शादी का दर्दनाक अंत

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बुधवार को विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे मायके पक्ष वालों ने मृतका के ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या और जबरन गर्भपात कराने का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर पति समेंत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मृतका की पहचान संतोषी को रूप में हुई है. उसकी उम्र 25 साल बताई जा रही है.
मामले हाईवे क्षेत्र स्थित बलराम सिटी का है. यहां एक शादीशुदा महिला का शव शादी के केवल सात महीन बाद फंदे से लटका मिला. मामले में मृतका के पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी संतोषी की शादी सात महीने पहले हाईवे थाना क्षेत्र के बलराम सिटी निवासी राजीव कोहली से की थी. वो स्वास्थय विभाग में कार्यरत है.