ब्रेकिंग
सिवनी में नवरात्रि की धूम: पंडालों की सजावट शुरू, मूर्तिकार मूर्तियों को दे रहे अंतिम रूप एशिया कप की आड़ में पनप रहा क्रिकेट सट्टे का कारोबार, पुलिस की ढिलाई से बुकी बेखौफ आवारा कुत्तों का आतंक, जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर, नगरपालिका पर लापरवाही का आरोप भाजपा-कांग्रेस की झूठ की जुगलबंदी बेनक़ाब,पंजाब सरकार ने SDRF का डेटा जारी कर बताया, 2022 से अब तक स... फाज़िल्का बाढ़ प्रभावित इलाकों में सरकार और समाजसेवियों के प्रयास से आई राहत, मंत्री तरुणप्रीत सिंह ... पंजाब के साथ सौतेली माँ जैसा सुलूक, सिर्फ़ 1600 करोड़ देकर PM मोदी ने पंजाबियों के ज़ख़्मों पर छिड़क... विधायक दिनेश राय मुनमुन ने किया छात्र- छात्राओं को प्रमाण पत्रों का वितरण मंडला के पलाश बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, जिले और परिवार का नाम रोशन किया खाद लेने आए गरीब किसान पर टूट पड़े पुलिसवाले, पीट-पीटकर बना दिया ‘लंगड़ा गुब्बारे बेचने वाले निकले चोर, फिल्म डायरेक्टर के बंगले में घुसे, आंख खुलने पर मचाया शोर… उल्टे पांव...
उत्तरप्रदेश

‘दवा खिलाकर गर्भ में पल रहे बच्चे को मारा…’ अब महिला की मिली लाश; मथुरा में 7 महीने की शादी का दर्दनाक अंत

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बुधवार को विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे मायके पक्ष वालों ने मृतका के ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या और जबरन गर्भपात कराने का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर पति समेंत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मृतका की पहचान संतोषी को रूप में हुई है. उसकी उम्र 25 साल बताई जा रही है.

मामले हाईवे क्षेत्र स्थित बलराम सिटी का है. यहां एक शादीशुदा महिला का शव शादी के केवल सात महीन बाद फंदे से लटका मिला. मामले में मृतका के पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी संतोषी की शादी सात महीने पहले हाईवे थाना क्षेत्र के बलराम सिटी निवासी राजीव कोहली से की थी. वो स्वास्थय विभाग में कार्यरत है.

ससुराल वाले पर उत्पीड़न के आरोपी

मृतका के पिता ने बताया कि बेटी की शादी में उन्होंने हैसियत के मुताबिक दान-दहेद भी दिया था, जिसमें एक कार 9 लाख नकद समेत लाखों रुपये खर्च किये. शादी के कुछ दिनों के बाद से ससुराल वाले और दहेद की मांग को लेकर बेटी को परेशान करने लगे. उन लोगों ने उसके साथ मार-पीट भी की.

वे सभी 10 अगस्त को बेटी को उनके गांव परसारा के बाहर छोड़कर चले गए थे. इसकी शिकायत उन्होंने महिला थाना हाथरस में की थी. शिकायत के बाद उन लोगों ने बेटी को फिर कभी परेशान न करने का आश्वासन देकर उसे ससुराल ले आए थे.

जबरन कराया गर्भपात

पिता ने यह भी बताया कि शादी के बाद बेटी गर्भवती भी हो गई थी, लेकिन ससुराल वाले बच्चा नहीं चाहते थे. इसके लिए उन लोगों ने बेटी को धोखे से दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया था. ये बात उसने अपनी मां को बताई थी.

पिता ने लगाया हत्या का आरोप

पिता का आरोप है कि बेटी के ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया और भाग गए. उन्हें मामले की जानकारी तब हुई जब उसी कॉलोनी में रहने वाली उनकी साली पार्वती ने फोन पर पूरा मामला बताया.

जांच में जुटी पुलिस

मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामले में पुलिस ने पिता की तहरीर पर मृतका के ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

Related Articles

Back to top button