दिल्ली/NCR
दिल्ली में अगले 5 दिन बारिश नहीं, बढ़ेगी गर्मी… UP से लेकर बंगाल तक बरसेंगे मेघ, जानें पहाड़ों का हाल

भारी बारिश और भयंकर जलभराव के बाद देश की राजधानी के हालात एक बार फिर सामान्य हो रहे हैं. यमुना के जलस्तर में तेजी से कमी आ रही है. दिल्ली एनसीआर में 1 सितंबर से लेकर 8 सितंबर तक झमाझम बरसात देखने को मिली. यहां सड़कों पर पानी भर गया था. यमुना भी अपने खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी थी. अब दिल्ली में बारिश का दौर थम चुका है.
फिलहाल अब अगले 5 दिन तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश होती हुई नहीं दिख रही है. दिल्ली-एनसीआर में गर्मी और उमस एक बार फिर लोगों को बेहाल करने वाली है. दिल्ली में 10 सितंबर से लेकर 15 सितंबर तक बारिश की संभावना नहीं है. 10 सितंबर से लेकर 15 तारीख तक दिल्ली पूरी तरह से सूखी रहेगी. इस दौरान सिर्फ धूप रहेगी और बादल आते जाते रहेंगे.