ब्रेकिंग
आवारा कुत्तों का आतंक, जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर, नगरपालिका पर लापरवाही का आरोप भाजपा-कांग्रेस की झूठ की जुगलबंदी बेनक़ाब,पंजाब सरकार ने SDRF का डेटा जारी कर बताया, 2022 से अब तक स... फाज़िल्का बाढ़ प्रभावित इलाकों में सरकार और समाजसेवियों के प्रयास से आई राहत, मंत्री तरुणप्रीत सिंह ... पंजाब के साथ सौतेली माँ जैसा सुलूक, सिर्फ़ 1600 करोड़ देकर PM मोदी ने पंजाबियों के ज़ख़्मों पर छिड़क... विधायक दिनेश राय मुनमुन ने किया छात्र- छात्राओं को प्रमाण पत्रों का वितरण मंडला के पलाश बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, जिले और परिवार का नाम रोशन किया खाद लेने आए गरीब किसान पर टूट पड़े पुलिसवाले, पीट-पीटकर बना दिया ‘लंगड़ा गुब्बारे बेचने वाले निकले चोर, फिल्म डायरेक्टर के बंगले में घुसे, आंख खुलने पर मचाया शोर… उल्टे पांव... VIP ट्रीटमेंट, कई अवॉर्ड… सेना का कैप्टन मानकर जिसे ठोकते थे सलामी, वो रुचिका निकली फर्जी; 23 साल तक... दिल्ली और बॉम्बे HC को एकसाथ बम से उड़ाने की धमकी, परिसर को कराया गया खाली
मनोरंजन

तू फ्री में आया है…आपस में भिड़े मृदुल तिवारी और शहबाज बदेशा, एक-दूसरे पर कसे तंज

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में अब कंटेस्टेंट्स ने अपने-अपने खेल खेलने शुरू कर दिए हैं. अपनी बॉन्डिंग के हिसाब से घरवालों ने अपने दोस्त और दुश्मन भी चुन लिए हैं. मेकर्स ने शो की शुरुआत में ही एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शहबाज बदेशा को घर में एंट्री दे दी है. शहबाज कोई और नहीं, बल्कि शहनाज गिल के भाई हैं. उन्हें पहले भी बिग बॉस के घर में देखा गया है. शहबाज के घर में आते ही माहौल बदल गया है.

एक तरफ जहां शहबाज सभी के साथ बैठ-बैठकर घर के माहौल का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं मृदुल तिवारी और शहबाज के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलने वाली है. दरअसल मेकर्स ने आज के एपिसोड का एक नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें दोनों के बीच जमकर लड़ाई होती हुई नजर आ रही है. ये प्रोमो आते ही इंटरनेट पर छा गया है.

शहबाज और मृदुल के बीच झगड़ा

क्लिप में देखा जा सकता है कि शहबाज रात के समय मृदुल के पास जाता है और कहता है कि तुझे पता था ना कि हंसी-मजाक चल रहा है. मृदुल जवाब में कहता है कि तू कहता कि भाई मुझे गलत लग रहा है. शहबाज बोलता है कि ये उंगली मत कर मेरे साथ. इसके बाद मृदुल उन्हें चेतावनी देते हुए कहते हैं कि आगे अब बोलना मत. दोनों के बीच गरमा-गर्मी बढ़ जाती है और बाकी घरवाले दोनों के बीच आकर उन्हें रोकते हैं.

मृदुल ने कसे शहबाज पर तंज

मृदुल और शहबाज एक-दूसरे से गाली देकर भी बात करते हैं. मृदुल कहते हैं कि तुझे तेरी औकात पहले दिखाकर आया हूं. तू इस घर में फ्री में आया है. वहीं शहबाज कहते हैं कि रोटी बनाकर खा जाऊंगा तेरी. बता दें, शो के प्रीमियर के दौरान सलमान ने स्टेज पर अनाउंस किया था कि मृदुल को ज्यादा वोट मिले थे. इसलिए शहबाज को मंच से ही वापस घर भेज दिया जाता है और मृदुल शो में शामिल हो जाते हैं.

Related Articles

Back to top button