ब्रेकिंग
आवारा कुत्तों का आतंक, जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर, नगरपालिका पर लापरवाही का आरोप भाजपा-कांग्रेस की झूठ की जुगलबंदी बेनक़ाब,पंजाब सरकार ने SDRF का डेटा जारी कर बताया, 2022 से अब तक स... फाज़िल्का बाढ़ प्रभावित इलाकों में सरकार और समाजसेवियों के प्रयास से आई राहत, मंत्री तरुणप्रीत सिंह ... पंजाब के साथ सौतेली माँ जैसा सुलूक, सिर्फ़ 1600 करोड़ देकर PM मोदी ने पंजाबियों के ज़ख़्मों पर छिड़क... विधायक दिनेश राय मुनमुन ने किया छात्र- छात्राओं को प्रमाण पत्रों का वितरण मंडला के पलाश बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, जिले और परिवार का नाम रोशन किया खाद लेने आए गरीब किसान पर टूट पड़े पुलिसवाले, पीट-पीटकर बना दिया ‘लंगड़ा गुब्बारे बेचने वाले निकले चोर, फिल्म डायरेक्टर के बंगले में घुसे, आंख खुलने पर मचाया शोर… उल्टे पांव... VIP ट्रीटमेंट, कई अवॉर्ड… सेना का कैप्टन मानकर जिसे ठोकते थे सलामी, वो रुचिका निकली फर्जी; 23 साल तक... दिल्ली और बॉम्बे HC को एकसाथ बम से उड़ाने की धमकी, परिसर को कराया गया खाली
टेक्नोलॉजी

फोन को कूल रखेगा ये धांसू फीचर, अब दिखेगा प्रो मैक्स का ‘भौकाल’

एपल इवेंट के दौरान कंपनी ने प्रीमियम डिजाइन और फ्लैगशिप फीचर्स के साथ iPhone 17 Pro Max को भी ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है. इस फोन को रीडिजाइन कैमरा सिस्टम, पावरफुल प्रोसेसर, लॉन्ग लास्टिंग बैटरी बैकअप जैसी ढेरों खूबियों के साथ उतारा गया है. iPhone 17 Pro Max की खास बात यह है कि इस हैंडसेट में नया थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम मिलेगा. इस फ्लैगशिप फोन में एपल का डिजाइन किया हुआ वैपर कूलिंग चैंबर दिया गया है जो हीट को बेहतर तरीके से कूल डाउन करने में मदद करता है.

iPhone 17 Pro Max Price in India

भारतीय बाजार में आईफोन 17 सीरीज के सबसे महंगे फ्लैगशिप फोन की शुरुआती कीमत 1, 49, 900 रुपए तय की गई है, इस कीमत में आपको 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला मॉडल मिल जाएगा. 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,69,900 रुपए, 1 टीबी वेरिएंट की कीमत 1,89,900 रुपए और 2 टीबी वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 2,29,900 रुपए है. इस फोन को खरीदने का प्लान है तो इस फोन की प्री बुकिंग 12 सितंबर से शुरू होगी और ये फोन 19 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

iPhone 17 Pro Max Specifications

  • डिस्प्ले: इस फोन में 6.9 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ प्रोमोशन टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट मिलता है.
  • चिपसेट: आईफोन 17 प्रो मैक्स में ए19 प्रो बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, यहां गौर करने वाली बात यह है कि इसी चिप का इस्तेमाल एपल ने एयर वेरिएंट में भी किया है.
  • कैमरा सेटअप: सेल्फी के लिए प्रो मैक्स में 18 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर मिलता है और फोन के पिछले हिस्से में 48 मेगापिक्सल ट्रिपल फ्यूजन कैमरा सेंसर दिए गए हैं. इस फोन में दिया टेट्राप्रिज्म टेलीफोटो कैमरा अब 40x तक हाइब्रिड जूम और 8x तक ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ आएगा. इस फोन का कैमरा बेहतर पोर्टेट फोटोज, इंप्रूव्ड जूम और बेहतर मैक्रो फोटोज क्लिक करने में मदद करेगा.
  • बैटरी बैकअप: कंपनी का दावा कि इस फोन के साथ सिंगल चार्ज पर 39 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक मिलता है.

Related Articles

Back to top button