ब्रेकिंग
आवारा कुत्तों का आतंक, जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर, नगरपालिका पर लापरवाही का आरोप भाजपा-कांग्रेस की झूठ की जुगलबंदी बेनक़ाब,पंजाब सरकार ने SDRF का डेटा जारी कर बताया, 2022 से अब तक स... फाज़िल्का बाढ़ प्रभावित इलाकों में सरकार और समाजसेवियों के प्रयास से आई राहत, मंत्री तरुणप्रीत सिंह ... पंजाब के साथ सौतेली माँ जैसा सुलूक, सिर्फ़ 1600 करोड़ देकर PM मोदी ने पंजाबियों के ज़ख़्मों पर छिड़क... विधायक दिनेश राय मुनमुन ने किया छात्र- छात्राओं को प्रमाण पत्रों का वितरण मंडला के पलाश बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, जिले और परिवार का नाम रोशन किया खाद लेने आए गरीब किसान पर टूट पड़े पुलिसवाले, पीट-पीटकर बना दिया ‘लंगड़ा गुब्बारे बेचने वाले निकले चोर, फिल्म डायरेक्टर के बंगले में घुसे, आंख खुलने पर मचाया शोर… उल्टे पांव... VIP ट्रीटमेंट, कई अवॉर्ड… सेना का कैप्टन मानकर जिसे ठोकते थे सलामी, वो रुचिका निकली फर्जी; 23 साल तक... दिल्ली और बॉम्बे HC को एकसाथ बम से उड़ाने की धमकी, परिसर को कराया गया खाली
हिमाचल प्रदेश

जम्मू-कश्मीर: मेहराज पर PSA के तहत गलत आरोप लगाए गए… आप MLA की गिरफ्तारी के बाद पिता का बयान आया सामने

जम्मू-कश्मीर के आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक को सोमवार को डोडा जिले में सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने के आरोप में कड़े जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत गिरफ्तार किया गया है. बेटे की गिरफ्तारी के बाद अब उनके पिता का बयान सामने आया है. विधायक मेहराज मलिक के पिता ने कहा, अब अदालत फैसला करेगी. डोडा के डीसी साहब के साथ झगड़ा हुआ था. साथ ही उन्होंने कहा, मेहराज पर पीएसए के तहत गलत आरोप लगाए गए हैं.

ऐसा पहली बार है जब किसी मौजूदा विधायक को पीएसए के तहत हिरासत में लिया गया है. पीएसए एक प्रशासनिक कानून है जो कुछ मामलों में बिना आरोप या सुनवाई के दो साल तक हिरासत में रखने की इजाजत देता है. विधायक मेहराज मलिक पर अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार करने, युवाओं को भड़काने और राहत के कार्यों में बाधा डालने के आरोप हैं.

सीएम का रिएक्शन भी आया सामने

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विधायक मलिक की गिरफ्तारी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे निर्वाचित प्रतिनिधियों के खिलाफ अनिर्वाचित सरकार की ओर से सत्ता का गलत इस्तेमाल करार दिया है. सीएम ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, मेहराज मलिक को पीएसए के तहत हिरासत में रखना बिल्कुल भी सही नहीं है. वो सार्वजनिक सुरक्षा के लिए कोई खतरा नहीं हैं और इस बदनाम कानून का इस्तेमाल कर उन्हें गिरफ्तार करना गलत है. अगर निर्वाचित प्रतिनिधि के खिलाफ भी यह गैर-निर्वाचित सरकार अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर सकती है, तो फिर जम्मू-कश्मीर के लोगों से लोकतंत्र पर विश्वास बनाए रखने की उम्मीद कैसे की जा सकती है.

अरविंद केजरीवाल ने गिरफ्तारी पर उठाए सवाल

आम आदमी पार्टी ने विधायक मेहराज मालिक की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं. आप नेताओं ने कहा कि मेहराज मलिक अपने क्षेत्र की जनता के लिए अस्पताल की मांग कर रहे थे तो उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, क्या अपने क्षेत्र की जनता के लिए अस्पताल मांगना इतना बड़ा गुनाह है कि उसके लिए एक चुने हुए विधायक को जेल में डाल दिया जाए? मेहराज मलिक AAP के शेर हैं. वो हमेशा जनता की आवाज बनकर हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे. जेल, धमकियों और साजिशें, ये सब आप के किसी भी सिपाही को कभी नहीं डरा सकतीं.

“ये शासन की तानाशाही है”

मेहराज मलिक की गिरफ्तारी की आप सांसद संजय सिंह ने भी निंदा की है. उन्होंने गिरफ्तारी को लेकर कहा, मलिक अपने क्षेत्र में अस्पताल के लिए आवाज बुलंद कर रहे हैं. उनको जम्मू कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये शासन की तानाशाही है, मलिक संघर्षशील नेता हैं वो ऐसी कायराना कार्यवाही से नहीं डरते.

BJP ने क्या कहा?

वहीं, जम्मू‑कश्मीर की बीजेपी इकाई ने मलिक की पीएसए के तहत हुई गिरफ्तारी का स्वागत किया है. उन्होंने कहा, राजनीति में कुछ नाजुक तत्व शामिल हो गए हैं, जो आम जनता और सरकारी अधिकारियों के खिलाफ अपमानजनक और असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button