ब्रेकिंग
आवारा कुत्तों का आतंक, जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर, नगरपालिका पर लापरवाही का आरोप भाजपा-कांग्रेस की झूठ की जुगलबंदी बेनक़ाब,पंजाब सरकार ने SDRF का डेटा जारी कर बताया, 2022 से अब तक स... फाज़िल्का बाढ़ प्रभावित इलाकों में सरकार और समाजसेवियों के प्रयास से आई राहत, मंत्री तरुणप्रीत सिंह ... पंजाब के साथ सौतेली माँ जैसा सुलूक, सिर्फ़ 1600 करोड़ देकर PM मोदी ने पंजाबियों के ज़ख़्मों पर छिड़क... विधायक दिनेश राय मुनमुन ने किया छात्र- छात्राओं को प्रमाण पत्रों का वितरण मंडला के पलाश बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, जिले और परिवार का नाम रोशन किया खाद लेने आए गरीब किसान पर टूट पड़े पुलिसवाले, पीट-पीटकर बना दिया ‘लंगड़ा गुब्बारे बेचने वाले निकले चोर, फिल्म डायरेक्टर के बंगले में घुसे, आंख खुलने पर मचाया शोर… उल्टे पांव... VIP ट्रीटमेंट, कई अवॉर्ड… सेना का कैप्टन मानकर जिसे ठोकते थे सलामी, वो रुचिका निकली फर्जी; 23 साल तक... दिल्ली और बॉम्बे HC को एकसाथ बम से उड़ाने की धमकी, परिसर को कराया गया खाली
महाराष्ट्र

कल से उद्धव ठाकरे शिवसेना का पूरे महाराष्ट्र में आंदोलन, क्यों उठाना पड़ा ये कदम

महाराष्ट्र की शिवसेना (UBT) बुधवार को सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करने जा रही है. ये आंदोलन जनसुरक्षा कानून को रद्द करने की मांग को लेकर किया जाएगा. इस आंदोलन के तहत मुंबई में शिवाजी पार्क स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया जाएगा.

इस आंदोलन में ठाकरे की शिवसेना के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और नेता शामिल होंगे, जिनमें आदित्य ठाकरे, उद्धव ठाकरे, सचिन अहीर, भास्कर जाधव, और सुनील प्रभु सहित सभी नेता शामिल होंगे.

जिला स्तर पर होगा आंदोलन

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना सरकार के खिलाफ जिला स्तर पर आंदोलन शुरू करने जा रही है. इस आंदोलन के तहत शिवसेना की मांग है कि जनसुरक्षा कानून को रद्द किया जाए. इस आंदोलन में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे, जिसमें उद्धव ठाकरे से लेकर सचिन अहीर जैसे कई नेता शामिल होंगे. जानकारी के अनुसार यह आंदोलन मुंबई के शिवाजी पार्क स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज प्रतिमा के पास किया जाएगा.

क्या है जनसुरक्षा कानून ?

दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा में जब यह विधेयक पास हुआ था, तो इस विधेयक का यूबीटी की शिवसेना ने जमकर विरोध किया था. सीएम देवेंद्र फडणवीस का कहना था कि यह विधेयक नक्सलवाद और शहरी माओवाद को रोकने के लिए लाया गया है. सीएम का कहना है कि गडचिरोली और कोकण जैसे इलाकों में वामपंथी उग्रवाद कानून व्यवस्था के लिए खतरा है. उन्होंने कहा कि शहरी नक्सलियों से निपटने के लिए इस तरह का कानून जरूरी है.

वहीं दूसरी तरफ शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का कहना है कि इस विधेयक में शहरी नक्सल और वामपंथी जैसे शब्दों का इस्तेमाल राजनीतिक विरोधियों, छात्र संगठनों, किसान आंदोलनों और नागरिक अधिकार समूहों को निशाना बनाने के लिए हो सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस विधेयक में नक्सलवाद या आतंकवाद का जिक्र तक नहीं है. इसमें उग्रवादी विचारधारा की बात है, खासकर लेफ्ट विचारधारा पर जोर दिया गया है.

Related Articles

Back to top button