महाराष्ट्र
कल से उद्धव ठाकरे शिवसेना का पूरे महाराष्ट्र में आंदोलन, क्यों उठाना पड़ा ये कदम

महाराष्ट्र की शिवसेना (UBT) बुधवार को सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करने जा रही है. ये आंदोलन जनसुरक्षा कानून को रद्द करने की मांग को लेकर किया जाएगा. इस आंदोलन के तहत मुंबई में शिवाजी पार्क स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया जाएगा.
इस आंदोलन में ठाकरे की शिवसेना के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और नेता शामिल होंगे, जिनमें आदित्य ठाकरे, उद्धव ठाकरे, सचिन अहीर, भास्कर जाधव, और सुनील प्रभु सहित सभी नेता शामिल होंगे.