ब्रेकिंग
आवारा कुत्तों का आतंक, जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर, नगरपालिका पर लापरवाही का आरोप भाजपा-कांग्रेस की झूठ की जुगलबंदी बेनक़ाब,पंजाब सरकार ने SDRF का डेटा जारी कर बताया, 2022 से अब तक स... फाज़िल्का बाढ़ प्रभावित इलाकों में सरकार और समाजसेवियों के प्रयास से आई राहत, मंत्री तरुणप्रीत सिंह ... पंजाब के साथ सौतेली माँ जैसा सुलूक, सिर्फ़ 1600 करोड़ देकर PM मोदी ने पंजाबियों के ज़ख़्मों पर छिड़क... विधायक दिनेश राय मुनमुन ने किया छात्र- छात्राओं को प्रमाण पत्रों का वितरण मंडला के पलाश बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, जिले और परिवार का नाम रोशन किया खाद लेने आए गरीब किसान पर टूट पड़े पुलिसवाले, पीट-पीटकर बना दिया ‘लंगड़ा गुब्बारे बेचने वाले निकले चोर, फिल्म डायरेक्टर के बंगले में घुसे, आंख खुलने पर मचाया शोर… उल्टे पांव... VIP ट्रीटमेंट, कई अवॉर्ड… सेना का कैप्टन मानकर जिसे ठोकते थे सलामी, वो रुचिका निकली फर्जी; 23 साल तक... दिल्ली और बॉम्बे HC को एकसाथ बम से उड़ाने की धमकी, परिसर को कराया गया खाली
व्यापार

नेपाल सरकार ने वापस लिया बैन, इतने लाख करोड़ का है सोशल मीडिया कारोबार

Gen-Z के हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद आखिर में नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया पर लगाए अपने बैन को हटा लिया. पीएम ओली की ओर से 26 सोशल मीडिया ऐप्स को बीते 4 सितंबर को बैन कर दिया गया था, जिसके विरोध में जेन जेड जनरेशन के लोग सड़क से लेकर संसद तक पहुंच गए. भीड़ बेकाबू हो गई, जिसे कंट्रोल करने के लिए पुलिस को फायरिंग भी करनी पड़ी, जिसमें 21 लोगों की जान भी चली गई. हालांकि, इन सभी से एक बात को तो अनुमान साफ तौर से लगाया जा सकता है कि सोशल मीडिया का क्रेज किस कदर से लोगों के बीच में है. अभी तो Gen-Z ही सड़क पर आए लेकिन इसकी जद से 30 साल के ऊपर वाले भी हैं. लेकिन, क्या आपको पता है कि सोशल मीडिया इंडस्ट्री का कुल कारोबार कितना है. इंस्टा, फेसबुक और स्नैपचैट के मालिक इनसे कितना कमाते हैं?

नेपाल की सरकार ने अपने देश में पहले 26 ऐप्स को बैन कर दिया था, जिसके पीछे की वजह यह थी कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, वॉट्सऐप, रेडिट जैसे 26 सोशल मीडिया ऐप्स सरकार के पास रजिस्टर नहीं हुए थे. सरकार का कहना है कि यह कदम नियमों के पालन के लिए उठाया गया था, सेंसरशिप के लिए नहीं. लेकिन युवा इसके खिलाफ सड़कों पर उतर गए. बाद में देर रात सरकार ने अपने फैसले को वापस ले लिया.

सोशल मीडिया का यूज

सोशल मीडिया का क्रेज नेपाल में ही नहीं भारत में भी खूब है. जेन जेड के साथ-साथ बूढ़े बुर्जुग भी इसका खूब इस्तेमाल करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिर्फ जेन जेड जनरेशन के लोग ही दिन भर में औसतन 4 से 6 घंटा सोशल मीडिया पर बिताते हैं. रील और शॉर्ट वीडियो देखते हैं. इससे सोशल मीडिया ऐप्स वाली कंपनियों को तगड़ा मुनाफा होता है.कमाई अभी भी लगातार बढ़ ही रही है.

कितना है सोशल मीडिया का कारोबार

द बिजनेस रिसर्च कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया का मार्केट साइज लगातार बढ़ रहा है. साल 2024 में यह बढ़कर 185 अरब डॉलर से ज्यादा का हो गया. वहीं, उम्मीद जताई जा रही है कि साल 2029 तक यह 13.2 फीसदी सीएजीआर ग्रोथ के साथ बढ़कर 341.7 बिलियन डॉलर हो जाएगा. इसमें भी एशिया महाद्वीप साल 2024 में सबसे बड़ा लार्जेस्ट रीजन रहा है और साथ ही अफ्रीका में इसका क्रेज सबसे तेजी से बढ़ रहा है.

Related Articles

Back to top button