नेपाल सरकार ने वापस लिया बैन, इतने लाख करोड़ का है सोशल मीडिया कारोबार

Gen-Z के हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद आखिर में नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया पर लगाए अपने बैन को हटा लिया. पीएम ओली की ओर से 26 सोशल मीडिया ऐप्स को बीते 4 सितंबर को बैन कर दिया गया था, जिसके विरोध में जेन जेड जनरेशन के लोग सड़क से लेकर संसद तक पहुंच गए. भीड़ बेकाबू हो गई, जिसे कंट्रोल करने के लिए पुलिस को फायरिंग भी करनी पड़ी, जिसमें 21 लोगों की जान भी चली गई. हालांकि, इन सभी से एक बात को तो अनुमान साफ तौर से लगाया जा सकता है कि सोशल मीडिया का क्रेज किस कदर से लोगों के बीच में है. अभी तो Gen-Z ही सड़क पर आए लेकिन इसकी जद से 30 साल के ऊपर वाले भी हैं. लेकिन, क्या आपको पता है कि सोशल मीडिया इंडस्ट्री का कुल कारोबार कितना है. इंस्टा, फेसबुक और स्नैपचैट के मालिक इनसे कितना कमाते हैं?
नेपाल की सरकार ने अपने देश में पहले 26 ऐप्स को बैन कर दिया था, जिसके पीछे की वजह यह थी कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, वॉट्सऐप, रेडिट जैसे 26 सोशल मीडिया ऐप्स सरकार के पास रजिस्टर नहीं हुए थे. सरकार का कहना है कि यह कदम नियमों के पालन के लिए उठाया गया था, सेंसरशिप के लिए नहीं. लेकिन युवा इसके खिलाफ सड़कों पर उतर गए. बाद में देर रात सरकार ने अपने फैसले को वापस ले लिया.