महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में आरक्षण पर सियासत तेज, मराठा समाज के बाद बंजारा-धनगर ने उठाई कौन सी नई मांग?

आरक्षण को लेकर महाराष्ट्र में अलग-अलग समाजों की हलचल तेज हो गई है. मराठा आरक्षण का आंदोलन होने के बाद मराठा समाज की मांगों को सरकार ने मान लिया है, जिसके बाद अब अलग-अलग समाज से आवाज उठनी शुरू हो गई है. ओबीसी समाज तो आक्रामक हुआ ही है, अन्य समाज भी अलग-अलग तरीके से अपनी मांग रख रहे हैं. इन समाजों में धनगर, बंजारा, एसटी, और एनटी समाज शामिल हैं.
सूत्रों के अनुसार, हैदराबाद गैजेटियर में बंजारा समाज को अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी में शामिल बताया गया है. इसी आधार पर मुंबई में आयोजित सर्वदलीय बैठक में बंजारा समाज के नेताओं ने एसटी प्रवर्ग से आरक्षण की मांग उठाई. इस बैठक में मंत्री संजय राठौड़ और अन्य विधायक भी मौजूद रहे. आने वाले दिनों में समाज की ओर से राज्य सरकार को रिपोर्ट और मांगपत्र सौंपा जाएगा.