ब्रेकिंग
सिवनी में नवरात्रि की धूम: पंडालों की सजावट शुरू, मूर्तिकार मूर्तियों को दे रहे अंतिम रूप एशिया कप की आड़ में पनप रहा क्रिकेट सट्टे का कारोबार, पुलिस की ढिलाई से बुकी बेखौफ आवारा कुत्तों का आतंक, जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर, नगरपालिका पर लापरवाही का आरोप भाजपा-कांग्रेस की झूठ की जुगलबंदी बेनक़ाब,पंजाब सरकार ने SDRF का डेटा जारी कर बताया, 2022 से अब तक स... फाज़िल्का बाढ़ प्रभावित इलाकों में सरकार और समाजसेवियों के प्रयास से आई राहत, मंत्री तरुणप्रीत सिंह ... पंजाब के साथ सौतेली माँ जैसा सुलूक, सिर्फ़ 1600 करोड़ देकर PM मोदी ने पंजाबियों के ज़ख़्मों पर छिड़क... विधायक दिनेश राय मुनमुन ने किया छात्र- छात्राओं को प्रमाण पत्रों का वितरण मंडला के पलाश बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, जिले और परिवार का नाम रोशन किया खाद लेने आए गरीब किसान पर टूट पड़े पुलिसवाले, पीट-पीटकर बना दिया ‘लंगड़ा गुब्बारे बेचने वाले निकले चोर, फिल्म डायरेक्टर के बंगले में घुसे, आंख खुलने पर मचाया शोर… उल्टे पांव...
हिमाचल प्रदेश

कुलगाम में ऑपरेशन दूसरे दिन भी जारी, अब तक दो आतंकी ढेर, दो जवान भी हुए शहीद

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में लगातार दूसरे दिन भी मुठभेड़ जारी है. सोमवार को मुठभेड़ शुरू हुई थी. अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है. एक अधिकारी ने कहा, कुलगाम में आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन आज सुबह दोबारा शुरू हुआ. सोमवार से चल रही इस भीषण मुठभेड़ में अब तक 2 आतंकवादी, जिनमें एक पाकिस्तानी नागरिक माना जा रहा है और 2 जवान शहीद हुए हैं. ऑपरेशन में एक सेना के मेजर भी घायल हुए हैं.

यह मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सुरक्षा बलों ने कुलगाम के गुद्दर जंगल क्षेत्र क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया. इसी सर्च ऑपेरशन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी.

दो सैनिक हुए शहीद

ऑपरेशन के दौरान दो सैनिक, जिन्हें सब-परबहत गौड़ और लांस नायक नरेंद्र सिंधु के रूप में पहचाना गया और एक सेना मेजर घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि गौड़ और सिंधु ने दम तोड़ दिया जबकि अधिकारी की हालत स्थिर बताई जा रही है. सेना की कश्मीर आधारित चिनार कोर ने ट्वीट कर कहा, हम राष्ट्र के लिए सेवा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर जवानों, सब परबहत गौड़ और लांस नायक नरेंद्र सिंधु को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उनका साहस और समर्पण हमें हमेशा प्रेरित करेगा.

सर्च ऑपरेशन जारी

पहले, जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर सेना, सीआरपीएफ और पुलिस ने कुलगाम के गुद्दर जंगल क्षेत्र में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया था. सतर्क जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और जब उन्होंने आतंकवादियों को चुनौती दी तो उन्हें गोलीबारी का सामना करना पड़ा.

कौन थे आतंकवादी?

शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, मारे गए आतंकवादियों में से एक स्थानीय था, जबकि दूसरा विदेशी आतंकी बताया जा रहा है, जिसका कोड नाम रहमान भाई है. पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने गुद्दर में मुठभेड़ स्थल का दौरा किया और इस संयुक्त ऑपरेशन की सराहना की.

Related Articles

Back to top button