उत्तराखंड
उत्तराखंड में भी बेड एंड ब्रेकफास्ट स्कीम, किराए पर मिलेगा बंगला… घूमने आने वालों को होगा फायदा

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद राज्य में बेड एवं ब्रेकफास्ट योजना लागू करने की तैयारी कर रहा है. ये योजना उत्तराखंड पर्यटन यात्रा व्यवसाय एवं पंजीकरण नियमावली में संशोधन करके लागू की जाएगी. इस योजना में राज्य में घूमने जाने वाले पर्यटकों को गोवा की तरह फ्लैट, आधुनिक भवन, अपार्टमेंट, कोठी, काटेज और बंगले किराए पर रहने के लिए मिल पाएंगे.
योजना के अंतर्गत अगर किसी की बिल्डिंग नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्रों में मौजूद है, तो वो उसको पर्यटन विभाग में पंजीकृत करा सकेगा. इसके बाद पर्यटक उसकी बिल्डिंग का उपयोग किराया देकर कर सकेंगे. आगामी बैठकों के बाद जल्द ही बेड एवं ब्रेकफास्ट योजना लागू की जाएगी.