मध्यप्रदेश
शिवपुरी: ससुराल की जमीन नहीं चाहिए, दामाद ने किया इनकार, सुनते ही भड़क गया उसका बेटा, पिता को मार डाला

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में हुए हत्या को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक व्यक्ति की हत्या उसी के बेटे ने अपने साले के साथ मिलकर की थी. हत्या जमीन के विवाद को लेकर की गई थी. पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी बंटवारे में मां के नाम मिली नाना के जमीन को लेना चाहता था, लेकिन पिता इससे इनकार कर रहा था. इसकी वजह से बेटे ने हत्या की वरदात को अंजाम दिया गया. पुलिस ने आरोपी पुत्र और उसके साले को गिरफ्तार कर उन दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
मामला जिले के नरवर थाना के अंतर्गत सतनवाड़ा रोड पर स्थित गोलखांद दरगाह के पास का है. यहां एक अधेड़ व्यक्ति का शव पड़ा मिला था. मृतक की पहचान 50 वर्षीय धनीराम कुशवाह ग्राम पोहा निवासी वार्ड क्रमांक-9 नरवर के रूप में की गई थी.