100 रुपये से 50 करोड़ का मालिक बनने तक… क्रिकेट के अलावा इन 20 जगहों से शुभमन गिल कमाते हैं झोली भरकर पैसा

Shubman Gill Birthday: शुभमन गिल अपने 26वें बर्थडे पर दुबई में हैं. वजह है एशिया कप, जिसका आगाज 9 सितंबर से है. इस टूर्नामेंट में भारत के अभियान की आगाज 10 सितंबर से होगी. मगर उससे पहले टीम के उपकप्तान गिल के बर्थडे का जश्न भी मनेगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक शुभमन गिल आज करीब 50 करोड़ के मालिक है. ये उनकी नेटवर्थ है. गिल इतना पैसा कैसे-कैसे कमाते हैं, उस पर हम आएंगे. लेकिन, उससे पहले क्या आप जानते हैं कि गिल के करोड़पति क्रिकेटर बनने का सफर कहां से शुरू हुआ था? इस सफर का आगाज उस 100 रुपये से शुरू होता है , जो उनके पिता गांव के उन लड़कों को बांटा करते थे, जो गिल का विकेट लेता था.
100 रुपये से शुरू हुआ करोड़पति बनने का सफर
क्रिकेट को लेकर शुभमन गिल जुनूनी तो थे. मगर उनके इस जुनून को मुकाम तक पहुंचाने में उनके पिता लखविंदर सिंह गिल का बड़ा रोल था. शुभमन के पिता बेहतर क्रिकेट ट्रेनिंग के लिए आगे चलकर उन्हें शहर तो लाए ही. मगर उससे पहले गांव में उन्होंने खुद से बनाई पिच पर शुभमन को खूब प्रैक्टिस कराई. वो गांव के लड़कों को उन्हें गेंदबाजी करने को कहते. साथ ही शर्त के अनुसार जो गिल का विकेट लेता उसे 100 रुपये भी देते.
क्रिकेट समेत इन 20 जगहों से कमाते हैं 50 करोड़!
खैर, उस 100 रुपये से शुभमन गिल का करियर अब संवरकर 50 करोड़ का हो चुका है. इसमें दो राय नहीं ये 50 करोड़ आगे चलकर अभी और बढ़ने वाले हैं. लेकिन, बड़ा सवाल ये है कि गिल की इतनी कमाई हो कहा से रही है? इस ताबड़तोड़ कमाई का एक बड़ा सोर्स क्रिकेट तो है ही, मगर उसके अलावा 20 और चीजें हैं. ये सभी 20 चीजें उनके वो ब्रांड हैं, जिन्हें वो एंडोर्स करते हैं.
शुभमन गिल जिन 20 ब्रांड को एंडोर्स कर तगड़ा पैसा कमाते हैं उनके नाम इस प्रकार है. NIKE, जिलेट, CEAT, कैसियो, बजाज एलियांज लाइफ, कोका कोला, माइ सर्कल, बीट्स बाइ ड्रे, ऑकले, द स्लीप कंपनी, मशल ब्लेज, ITC एंगेज, TVS, JBL, टाटा कैपिटल, सिंथॉल, फियामा मेन, विंग्स, कैप्री लोन्स, गेम्स 24×7 है.
क्रिकेट से ऐसे होती है गिल की कमाई
BCCI से सालाना करार के तहत ग्रेड ए में होने के चलते शुभमन गिल को 5 करोड़ रुपये मिलते हैं. जबकि, IPL में गुजरात टाइटंस से उन्हें 16.50 करोड़ रुपये मिलते हैं. इसके अलावा मैच फीस और मुकाबलों के दौरान परफॉर्मेन्स के चलते होने वाली कमाई अलग है. इसके अलावा गिल की सारी कमाई उन्हीं 20 ब्रांड से होती है, जिन्हें वो एंडोर्स करते हैं.