ब्रेकिंग
आवारा कुत्तों का आतंक, जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर, नगरपालिका पर लापरवाही का आरोप भाजपा-कांग्रेस की झूठ की जुगलबंदी बेनक़ाब,पंजाब सरकार ने SDRF का डेटा जारी कर बताया, 2022 से अब तक स... फाज़िल्का बाढ़ प्रभावित इलाकों में सरकार और समाजसेवियों के प्रयास से आई राहत, मंत्री तरुणप्रीत सिंह ... पंजाब के साथ सौतेली माँ जैसा सुलूक, सिर्फ़ 1600 करोड़ देकर PM मोदी ने पंजाबियों के ज़ख़्मों पर छिड़क... विधायक दिनेश राय मुनमुन ने किया छात्र- छात्राओं को प्रमाण पत्रों का वितरण मंडला के पलाश बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, जिले और परिवार का नाम रोशन किया खाद लेने आए गरीब किसान पर टूट पड़े पुलिसवाले, पीट-पीटकर बना दिया ‘लंगड़ा गुब्बारे बेचने वाले निकले चोर, फिल्म डायरेक्टर के बंगले में घुसे, आंख खुलने पर मचाया शोर… उल्टे पांव... VIP ट्रीटमेंट, कई अवॉर्ड… सेना का कैप्टन मानकर जिसे ठोकते थे सलामी, वो रुचिका निकली फर्जी; 23 साल तक... दिल्ली और बॉम्बे HC को एकसाथ बम से उड़ाने की धमकी, परिसर को कराया गया खाली
मनोरंजन

कौन हैं मीर रंजन नेगी? जिन्हें शाहरुख की फिल्म में मुस्लिम दिखाने पर अन्नू कपूर ने उठाए सवाल, पर ये है सच

शाहरुख खान ने अपने करियर में कई बेहतरीन किरदार निभाए हैं. कभी हीरो, तो कभी विलेन बनकर भी उतरे. साथ ही वो महिला हॉकी खिलाड़ियों के कोच बनकर बड़े पर्दे पर नजर आ चुके हैं. कबीर खान के किरदार पर अब बॉलीवुड एक्टर अन्नू कपूर ने सवाल उठाए हैं. हाल ही में टीवी9 भारतवर्ष के खास कार्यक्रम सत्ता सम्मेलन में पहुंचे एक्टर ने कहा कि फिल्म में जानबूझकर इस किरदार को मुस्लिम दिखाया गया. जबकि वो किरदार मीर रंजन नेगी का था. लेकिन जिस रोल को लेकर उन्होंने सवाल उठाए हैं, उसका सच क्या है? जानिए.

दरअसल सत्ता सम्मेलन में अन्नू कपूर ने कहा ‘चक दे इंडिया’ में मीर रंजन के किरदार को मुस्लिम बना दिया गया. वो कहते हैं- मैंने देखी है वो फिल्म, तकलीफ की बात है कि मीर रंजन नेगी का ही रोल क्यों नहीं दिखाया गया. ये चतुराई, चतुर, चलाक, चौकस, चमत्कारी खयाल होते हैं. जिस पर हिंदू समाज ने भी सवाल उठाए हैं. कर्मिशियल फिल्म बनाने के चक्कर में यह किया गया.

मीर रंजन नेगी वाले किरदार का क्या है सच?

अन्नू कपूर ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम बिल्कुल आना चाहिए. क्योंकि वो मीर रंजन नेगी की कहानी है, जो मुस्लिम नहीं हैं. ऐसा करना कोई क्रिएटिव फ्रीडम नहीं है. इस बयान के बाद आपको मीर रंजन नेगी वाले किरदार को लेकर फिल्म बनाने का सच बताते हैं. दरअसल साल 2007 में यह फिल्म चक दे इंडिया आई थी. जिसमें शाहरुख खान ने कबीर खान का किरदार निभाया. जिनका किरदार मीर रंजन नेगी से मिलता जुलता बताया गया. फिल्म को शिमित अमीत ने डायरेक्ट किया था. वहीं स्क्रीन राइटर जयदीप साहनी ने इस किरदार पर खुलकर बात भी की थी. फिल्म के राइटर ने कहा था कि, यह कहानी उन्होंने काफी पहले लिखी थी, जिसके बाद उन्हें मीर रंजन नेगी के बारे में पता लगा. यही वजह है कि मीर रंजन नेगी बाद में टेक्निकल एडवाइजर के तौर पर फिल्म प्रोडक्शन से भी जुड़े थे. साथ ही खुद मीर रंजन नेगी ने भी बताया था कि यह कोई बायोपिक नहीं थी. बल्कि एक फिक्शनल कहानी थी, जिसका फोकस महिला टीम पर था.

एक चैनल को दिए इंटरव्यू में साहनी ने कहा था कि “हमारी स्क्रिप्ट डेढ़ साल पहले लिखी गई. यह महिला खिलाड़ियों के लिए लिखी गई फिल्म थी, जो बाद में नेगी को लेकर बनने लगी.” बाद में स्क्रीन राइटर ने मीर रंजन नेगी को कॉन्टैक्ट किया. साथ ही टीम में स्टार्स को ट्रेनिंग देने के लिए कहा. पहले वो फिल्म को लेकर बिल्कुल एक्साइटेड नहीं थे, लेकिन कहानी पढ़ने के बाद मान गए.

कौन हैं मीर रंजन नेगी?

दरअसल मीर रंजन नेगी भारतीय पुरुष हॉकी टीम के पूर्व गोलकीपर हैं. उन्होंने 2007 की फिल्म ‘चक दे ​​इंडिया’ के डेवलपमेंट में मिलकर काम किया है. वो अलमोरा के रहने वाले हैं. साल 1982 में एशियन गेम्स खेले गए थे. उस वक्त आखिरी मैच में मीर रंजन नेगी ही टीम के गोलकीपर थे. जब भारत पाकिस्तान से 1-7 से हार गया था. साथ ही मीर रंजन नेगी पर कई आरोप भी लगाए गए थे. साथ ही उन्हें देशद्रोही बताया था. कुछ इस तरह की कहानी ही शाहरुख की फिल्म में दिखाई गई थी. पर वो खुद मानते हैं कि यह फिल्म उनकी बायोपिक नहीं थी. यह महिला खिलाड़ियों के लिए बनी थी.

Related Articles

Back to top button