टेक्नोलॉजी
लाल सागर में केबल कटने से इंटरनेट में दिक्कत, भारत-पाक समेत एशिया के कई देश प्रभावित

एशिया के कुछ हिस्सों में जिनमें भारत भी शामिल और पश्चिम-पूर्व के अन्य देशों में भी रविवार को इंटरनेट सेवा प्रभावित हुई. यह लाल सागर (Red Sea) में समुद्र के नीचे बिछी केबल कटने से हुआ. विशेषज्ञों ने इस बात की जानकारी दी. लेकिन, लेकिन अभी यह बात साफ नहीं हुई है कि यह घटना कैसे हुई.
हालांकि, चिंता जताई जा रही है कि ये यमन के हूती विद्रोही इन केबल को निशाना बना रहे हैं. विद्रोही इसे इजराइल पर दबाव बनाने की कोशिश बता रहे हैं ताकि वो गाजा में हमास के खिलाफ युद्ध खत्म करे. हालांकि, हूती विद्रोहियों ने पहले ऐसे हमलों से इनकार किया है.