UN के सत्र में हिस्सा नहीं लेंगे PM मोदी, विदेश मंत्री जयशंकर करेंगे शिरकत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA)के सत्र में शामिल नहीं होंगे. उनकी जगह भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर करेंगे. जुलाई में जारी प्रारंभिक सूची में मोदी का नाम 26 सितंबर को भाषण देने वालों में शामिल था, हालांकि अब इसमें बदलाव कर दिया गया है. संयुक्त राष्ट्र की तरफ से जारी की गई नई सूची में बताया गया कि 27 सितंबर को विदेश मंत्री महासभा में भारत की ओर से संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के इस सत्र में शामिल न होने को लेकर पिछले कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही थीं.
संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक को इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह विदेश मंत्री जयशंकर संबोधित करेंगे. पहले प्रधानमंत्री मोदी के UNGA में संबोधित करने के लिए जाने की संभावना थी. हालांकि नई सूची के मुताबिक पीएम मोदी सभा को संबोधित नहीं करेंगे. विदेश मंत्री एस जयशंकर न्यूयॉर्क में 27 सितंबर को संबोधित करेंगे. भारत ने UNGA को सूचित किया.