राजस्थान
कंधों पर स्कूल बैग, हाथ में चप्पल और कीचड़ भरा रास्ता… शिक्षा मंत्री जी जरा देख लीजिए इन नौनिहालों को!

राजस्थान के उदयपुर जिले के एक गांव से ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. यहां स्कूल जाने वाले बच्चे एक हाथ में बैग दूसरे हाथ में जूते-चप्पल लेकर कीचड़ भरे रास्ते से स्कूल जाने को मजबूर हैं. यह तस्वीर प्रशासन और बड़े-बड़े वादे करने वाले जन प्रतिनिधियों की भी पोल खोल रही है.
मामला उदयपुर जिले के कुराबड़ ब्लॉक में आने वाले भल्लो का गुड़ा गांव का है. यहां के ग्रामीण और स्कूली बच्चे खराब सड़क से परेशान हैं. हालत यह है कि ग्रामीणों के साथ- साथ स्कूली बच्चे भी कीचड़ भरे रास्ते से स्कूल जाने को मजबूर हैं.