म्यूजिक और लाइव शो के लिए दिल्ली बनेगी पसंदीदा जगह…स्टेडियम किराया घटाने की योजना

दिल्ली में लाइव कार्यक्रमों और म्यूजिक कॉन्सर्ट को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार एक अहम फैसला लेने जा रही है. पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि दिल्ली सरकार ने शहर के दो प्रमुख स्टेडियमों, जवाहरलाल नेहरू (JLN) स्टेडियम और इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के किराये को कम करने के लिए केंद्र को एक योजना प्रस्ताव भेजा है. मंत्री ने कहा कि यह फैसला राज्य के रेवेन्यू को बढ़ाने और दिल्ली को एक ‘ग्लोबल लाइव एंटरटेनमेंट कैपिटल’ (Global Live Entertainment Capital) के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से लिया गया है.
पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि इन दोनों स्टेडियमों, खासकर JLN के किराये में 100% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है, जिस वजह से आयोजकों को कार्यक्रमों, म्यूजिक कॉन्सर्ट, लाइव शो और कल्चरल एक्टिविटीज के आयोजन के लिए अहमदाबाद और मुंबई जैसे दूसरे शहरों में जाना पड़ रहा है.